Dumri By Election: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ डुमरी उपचुनाव में वोटिंग, 63.75 प्रतिशत मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1857362

Dumri By Election: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ डुमरी उपचुनाव में वोटिंग, 63.75 प्रतिशत मतदान

Dumri By Election: डुमरी विधानसभा का उपचुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ. डुमरी विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया.

Dumri By Election: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ डुमरी उपचुनाव में वोटिंग, 63.75 प्रतिशत मतदान

गिरिडीह: Dumri By Election: डुमरी विधानसभा का उपचुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ. डुमरी विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. इस चुनाव में आजसू पार्टी और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर है. मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वोट देने पहुंच रहे थे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर तरीके से इंतजाम किया गया था. मतदाता पर्ची लेकर मतदान केंद्रों में पहुंच वोटिंग कर रहे थे. सामान्य व नक्सल प्रभावित बूथों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी. मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को सील कर मतदान कर्मी कलस्टर पहुंचे. यहां से मतदान कर्मियों का दल गिरिडीह बाजार समिति पहुंचा. ईवीएम लेकर बाजार समिति पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इससे पूर्व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे. डीसी व एसपी ने निर्भीक होकर मतदाताओं को वोट देने की अपील करते देखे गये. वहीं पुलिस के जवान विभिन्न बूथों का दौरा कर रहे थे. डुमरी में बनाये गये कंट्रोल रूम से तमाम बूथों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक 64.84 प्रतिशत मत पड़े. उन्होंने बताया कि पांच बजे तक जितने भी मतदाता बूथ पर पहुंचें है. उन्हें मतदान करने का अधिकार दिया गया है.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

ये भी पढ़ें- Bihar Police: तस्करी के लिए जा रहे तीन ट्रकों से 70 मवेशियों को किया गया मुक्त, 11 लोग गिरफ्तार

 

 

Trending news