Dhanbad News: कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़, कोर्ट ने मां और बेटे का दर्ज किया बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2213580

Dhanbad News: कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़, कोर्ट ने मां और बेटे का दर्ज किया बयान

Congress Leader Suresh Singh Murder Case: सुरेश सिंह हत्याकांड में तीसरी बार देवेंद्र सिंह की गवाही दर्ज हुई है. बचाव पक्ष की ओर से अपीलकर्ता अनूप कुमार सिन्हा और अभय कुमार सिन्हा ने प्रति परीक्षण किया था.

Dhanbad News: कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़, कोर्ट ने मां और बेटे का दर्ज किया बयान

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और प्रसिद्ध कोयला कारोबारी सुरेश सिंह हत्याकांड में आज मृतक की पत्नी मनोरमा सिंह और पुत्र अजय सिंह की गवाही हुई. एडीजे छह की अदालत में दोनों ने अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान कांग्रेस नेता रणविजय सिंह भी उपस्थित थे.

जानकारी के लिए बता दें कि शशि सिंह जेल में कैद जनता मजदूर संघ के नेता रामधीर सिंह और धनबाद की पूर्व मेयर इंदु सिंह का पुत्र है. सुरेश सिंह हत्याकांड में तीसरी बार देवेंद्र सिंह की गवाही दर्ज हुई है. बचाव पक्ष की ओर से अपीलकर्ता अनूप कुमार सिन्हा और अभय कुमार सिन्हा ने प्रति परीक्षण किया था. शशि सिंह को इस मामले में पुलिस फरार घोषित कर चुकी है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही शशि सिंह फरार है. उसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

इसके अलावा बता दें कि 7 दिसंबर 2011 की रात धनबाद क्लब में रोहित सिंह की रिसेप्शन पार्टी में सुरेश सिंह की हत्या हुई थी. सुरेश के पिता तेज नारायण सिंह की शिकायत पर शशि सिंह, संजीव सिंह, रामधीर सिंह के विरुद्ध धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से शशि फरार हैं. 5 माह के अनुसंधान के बाद 20 मई 2012 को पुलिस ने शशि सिंह, प्रमोद लाल, मोनू सिंह, आलोक वर्मा के विरुद्ध आरोप पत्र दायर कर दिया था.

साथ ही बता दें कि इसमें शशि सिंह का शूटर बताया गया था. आज सुनवाई के बाद रणविजय सिंह ने न्यायालय पर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए कहा कि आरोपी कितना भी बड़ा रसूख वाला हो, सलाखों के पीछे जरूर जायेगा.

इनपुट- नितेश कुमार सिंह

ये भी पढ़िए-  Motihari News: बिहार से गुजरात जा रहे थे 17 नाबालिग बच्चे, चाइल्ड केयर ने किया रेस्क्यू

 

Trending news