नगर निकायों में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति और परेशानियों की जानकारी मिली है. बैठकों के दौरान कई समस्याओं का समाधान किया गया है और आने वाले दिनों में बाकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
Trending Photos
पटना: सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम, पटना में मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के नगर निकायों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य के शहरों को बेहतर बनाने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है.
आज मगध और मुंगेर प्रमंडल के नगर निकायों की समीक्षा के साथ ही राज्यभर के निकायों की समीक्षा संपन्न हो गयी है, इसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं.
नगर निकायों में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति और परेशानियों की जानकारी मिली है. बैठकों के दौरान कई समस्याओं का समाधान किया गया है और आने वाले दिनों में बाकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
डिप्टी CM ने कहा कि अबतक प्रमंडलवार नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त हुए हैं जो अब प्रमंडलों में जाकर नगर निकायों के योजनाओं और कार्यों की समीक्षा के साथ योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर मुख्यालय में रिपोर्ट दे रहे हैं और उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान किया जा रहा है.
नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी ताकि आधिकारिक स्तर पर समस्याओं की जानकारी मिल सके और उसका त्वरित समाधान किया जा सके. नगर निकायों के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी सम्राट अशोक भवन के निर्माण को लेकर सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों से रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करें. जहां भी समस्या सामने आ रही है, उसका त्वरित समाधान करें.
उन्होंने बताया कि दक्षिण बिहार में सम्राट अशोक भवन की लागत 1.35 करोड़ और उत्तर बिहार में लागत 1.39 करोड़ रूपये है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगर निकायों की बेहतर साफ-सफाई नगर विकास एवं आवास विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
आज जो जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभाग को सुझाव मिले हैं, वह हमारे लिए मार्गदर्शिका का काम करेगा. उन्होंने बुडको को निर्देश दिया कि जिन शहरों में AMRUT योजना के तहत हर घर जल पहुंचाया जा रहा है, इस दौरान खोदी गयी सड़कों को पूर्व की भांति बेहतर सड़क बनाकर दें.
कार्यक्रम की शुरूआत माननीय उपमुख्यमंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी नगर निकायों की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है.
इस दौरान एक-एक वरीय पदाधिकारी को प्रमंडल की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी ने अपने प्रमंडलों का भ्रमण किया है और इसके सकारात्मक पहलू सामने आए हैं. ये वहां की समस्याओं को खत्म करने के लिए विभाग और निकायों के बीच कडी का काम कर रहे हैं. प्रधान सचिव ने बताया कि सभी नगर निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जल्द काम की शुरूआत होगी, जिसका सकारात्मक परिणाम राज्य में जल्द देखने को मिलेगा.
उपमुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि जिन नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन के लिए भूमि है, वहां अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराएं तथा जिन निकायों में जमीन उपलब्ध नहीं है. वहां अपने जिले के जिला पदाधिकारी के साथ वार्ता कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में अलग से महिला सामुदायिक शौचालयों का भी निर्माण कराया जाएगा, उसके लिए राशि विभाग उपलब्ध कराएगा.
नगर निकायों में कनीय अभियंताओं की अत्यंत कमी को देखते हुए इस दिषा में भी तेजी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे.