Darbhanga News: मछुआरे के जाल में फंसा कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2376311

Darbhanga News: मछुआरे के जाल में फंसा कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

Darbhanga News: मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने साथ लेकर चली गई, लेकिन मगरमच्छ मिलने से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मछुआरे के जाल में मछली की जगह मगरमच्छ फंस गया. मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए रात को जाल डाला था. जब सुबह जाल देखने गया तो उसे लगा कि कोई बड़ी मछली फंस गई है. वह बड़ी खुशी से जाल उठा रहा था, लेकिन जैसे ही जाल में मगरमच्छ को देखा तो उसके होश उड़ गए. घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की है. मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए गेहूंआ नदी में जाल डाला था, लेकिन जाल में मगरमच्छ फंस गया. 

मछुआरे ने चार-पांच लोगों की मदद से जाल को नदी से ऊपर खींचा और मगरमच्छ को पकड़ लिया. कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर तटबंध पर लाया गया और इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने साथ लेकर चली गई है. वहीं मगरमच्छ पकड़ने वाले मछुआरे ने उसी जगह पर 4 मगरमच्छ होने का दावा किया. उसने कहा कि उसने तीन से चार मगरमच्छों को देखा है. उधर मगरमच्छ मिलने से पशुपालकों के बीच भय का माहौल है. 

ये भी पढ़ें- 50 ग्राम की कीमत 850 करोड़! बिहार में ऐसा क्या हुआ बरामद कि चौंक गया पूरा देश

इसी तरह से कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड में सुअरा नदी के टेंढवा घाट पर शुक्रवार (8 अगस्त) की शाम एक मगरमच्छ का बच्चा देखा गया था. ग्रामीणों का अनुमान है कि उस मगरमच्छ की लंबाई करीब ढाई से तीन फीट तक थी. इस दौरान नदी की ओर टहलने गए ग्रामीणों की आहट सुनकर मगरमच्छ का बच्चा नदी में वापस चला गया और वहां मौजूद लोगों की नजरों से ओझल हो गया. बताया जाता है कि प्रखंड के हनुमान घाट से लेकर पहड़िया गांव तक सुवर्णा नदी के हिस्से में मगरमच्छों की संख्या काफी बढ़ गई है.

Trending news