Bihar News: बिरौल थाना क्षेत्र के हांटी-पिपरा मुख्य पथ सफहा पर स्थित कमला जीवछ नदी में बने डायवर्सन की तेज धारा में बह गया. इसी दौरान देर रात बिरौल से समस्तीपुर जा रहा एक ट्रैक्टर भी पानी की तेज धारा में फंस गया और उसका चालक भी फंस गया.
Trending Photos
दरभंगा : बिरौल थाना क्षेत्र के हांटी-पिपरा मुख्य पथ सफहा पर स्थित कमला जीवछ नदी में बने डायवर्सन की तेज धारा में बह गया. इस घटना के कारण दर्जनों गांवों के लोगों के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बन गई है. इसी दौरान एक ट्रैक्टर पानी की तेज धारा में फंस गया और उसका चालक भी फंस गया.
जानकारी के लिए बता दें कि घटना की जानकारी मिलेते ही बिरौल थाना पुलिस जल्दी से दल बल के साथ मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने काफी मेहनत के बाद फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. ट्रैक्टर और चालक लगभग आधे घंटे तक डायवर्सन में फंसे रहे. आखिरकार, पुलिस ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां उसका इलाज किया गया. चालक समस्तीपुर का निवासी था.
इसके अलावा बता दें कि इस हादसे के बाद डायवर्सन के बह जाने से दर्जनों गांवों के लोगों की स्थिति गंभीर हो गई है. गांव के लोग नावों के माध्यम से ही नदी को पार कर पा रहे हैं. पुल का निर्माण अभी चल रहा है, जिससे गांव वालों की समस्याएं और बढ़ गई हैं. साथ ही समस्या की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को चाहिए कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालें ताकि गांव वालों को राहत मिल सके.
इनपुट- प्रिंस सूरज
ये भी पढ़िए- अच्छी खबर! ये मोबाइल App ठनका से बचाएगा आपकी जान, 40 मिनट पहले करेगा अलर्ट, बस ऐसे करें डाउनलोड