बेगूसराय में नौकरी के नाम पर ठगी, करोड़ों रुपए डकार गए ठग, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement

बेगूसराय में नौकरी के नाम पर ठगी, करोड़ों रुपए डकार गए ठग, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

(फाइल फोटो)

बेगूसराय : बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के द्वारा अब तक सैकड़ों युवकों को ठगी का शिकार बनाते हुए करोड़ों का चूना लगाया गया है. 

बिहार ही नहीं यूपी में भी फैले हैं इन महाठगों के नेटवर्क 
बताते चलें कि ठगी का किस्सा केवल यहीं नहीं रूका है. जब ठगी के शिकार युवक इस चंगुल से निकलने की कोशिश करते हैं तो इन्हें खूबसूरत लड़कियों के द्वारा मोह जाल में फंसा कर रखा जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गिरोह का जाल कई जिलों में फैला हुआ है तथा यह बिहार सहित उत्तर प्रदेश के लोगों को भी अपना शिकार बनाने में कामयाब रहे हैं. 
 
क्या है पूरा मामला
बिहार के बेगूसराय के रतनपुर थाना ओपी क्षेत्र के पिपरा चौक की है जहां ग्लेज ट्रेडिंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से सरकारी नौकरी का दावा करते हुए जाल में फंसाने का काम किया जा रहा था. वहीं फॉर्म के नाम पर 25000 रुपया और एक महीने तक ट्रेनिंग देने की बात कही जाती थी. जिसकी बात में आकर युवक और युवतियां उनके जाल में फंस जाते और कई महीनों से कैदी बनकर रह रहे थे. साथ ही उनके फोन में जितने भी नंबर हुआ करते थे उन सभी पर कॉल करके सरकारी नौकरी का झांसा देने का काम कर रहे थे. वहीं एक लड़की जिसका नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है उसने कई युवकों को अपने प्यार में फंसाने का काम किया ताकि लड़का भागे नहीं. 

वहीं इस जालसाजी का शिकार 300 से भी अधिक युवक और युवतियां हुई हैं. बिहार में ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो सरकारी नौकरी के नाम पर नौजवानों को अपनी ठगी का शिकार बना रही हैं. ट्रेनिंग कर रहे युवकों को जब इस बात की भनक लगी कि यह पूरा जालसाजी का खेल है. तब उन्होंने रतनपुर थाना को फोन कर सारी जानकारी दी. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने अभिलंब कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. 
(रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार)

ये भी पढ़ें- Bihar News Live Updates: बिहार झारखंड में आज क्या है खास, एक क्लिक में जानें सारी बड़ी खबरें

Trending news