Gaya News: दो दिनों में बमबाजी की दूसरी घटना से दहला गया, विस्फोट में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592178

Gaya News: दो दिनों में बमबाजी की दूसरी घटना से दहला गया, विस्फोट में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल

Gaya Crime News: शेरघाटी में दो दिनों के भीतर बमबाजी की दूसरी घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना में दो बच्चे सुहैल युरैन (12 वर्ष) और आयान (13 वर्ष) घायल हुए हैं.

प्रतीकात्मक

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले के शेरघाटी में दो दिनों के भीतर बमबाजी की दूसरी घटना से हड़कंप मच गया. बम विस्फोट से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में मंगलवार (7 जनवरी) की शाम को एक बम विस्फोट हुआ. इस घटना 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

बम विस्फोट रमना मोहल्ले निवासी मंसूरी उर्फ जुमन मिस्त्री के घर पर हुआ है. घायल बच्चों के पहचान सुहैल युरैन उम्र 12 वर्ष और 13 वर्षीय आयान के रूप में की गई है. दोनों घायल बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. वहीं घटना के बाद परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे. इसी बीच एक विस्फोट हुआ.

ये भी पढ़ें- Hazaribagh News: अफीम के साथ 5 गिरफ्तार, एक लाख नकद बरामद, पहली बार पकड़े गए खरीदार

इस विस्फोट के खबर से शेरघाटी शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि शेरघाटी में लगातार बमबाजी की ये दूसरी घटना है. बीते सोमवार (6 जनवरी) की देर शाम शेरघाटी में बमबाजी व गोलीबारी की घटना हुई थी. शेरघाटी में लगातार दो दिनों से हो रहे बमबाजी की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे हैं. बम किसने फेका इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है. हालांकि, गया पुलिस द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी करके मामले की पुष्टि की गई है.

रिपोर्ट- पुरुषोत्तम कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news