Sonu Monu Gang Reaction: अनंत सिंह पर हमला मामले में सोनू मोनू गैंग का रिएक्शन आया है. सोनू ने कहा कि अनंत सिंह की उम्र 68 साल हो गई है और 34 की उम्र वाले से लड़ने चले हैं. अनंत सिंह मुझे खत्म करने के नियत से आए थे. विधायक ने जनता को दहशत में डाल दिया है.
Trending Photos
Anant Singh Firing Case: पूर्व विधायक अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने 24 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को सोनू सिंह और रोशन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोनू 'सोनू-मोनू गैंग' का सरगना है, जबकि रोशन अनंत सिंह का समर्थक बताया जाता है. इससे पहले 'सोनू-मोनू गैंग' से सोनू की प्रतिक्रिया सामने आई है. 'सोनू-मोनू गैंग' ने अनंत सिंह को खुली चुनौती दी.
सोनू ने एक वीडियो में कहा कि अनंत सिंह मेरे घर सीधे आ धमके और उनके समर्थकों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोलीबारी करके फिर वह वहां से फरार हो गए. 'सोनू-मोनू गैंग' ने अनंत सिंह को चुनौती देते हुए चेतावनी दी. सोनू ने कहा कि अनंद सिंह को याद रखना चाहिए, वह 68 साल की उम्र में 34 साल वाले को बंदूक दिखा रहे हैं.
सोनू ने कहा कि अनंत सिंह की उम्र 68 साल हो गई है और 34 की उम्र वाले से लड़ने चले हैं. उनका सामना अब खुलकर किया करेंगे. सोनू यहीं नहीं रुका उसने (Sonu Monu Gang) कहा कि अगर हमें छेड़ा जाएगा तो वह भी चुप नहीं बैठेंगे. उसने कहा कि अनंत सिंह (Mokama Former MLA Anant Singh) मुझे खत्म करने के नियत से आए थे. बाहुबली अनंत सिंह ने जनता को दहशत में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें:Mokama Firing: सोनू-मोनू गैंग का सोनू गिरफ्तार, अनंत सिंह का भी धरा गया एक आदमी
'सोनू-मोनू गैंग' (Sonu Monu Gang) की तरफ से सोनू ने रिएक्शन दिया और कहा कि हम खेत में पानी दे रहे थे. मेरा भाई घर पर था. अनंत सिंह मेरे घर सीधे आ धमके और हमला शुरू कर दिया. इस दौरान हमारे बच्चे के पास से गोली निकली, जो काम उन्होंने (Anant Singh) किया, उसके बारे में अब महादेव ही जानें. सोनू (Sonu) ने आगे कहा कि जब चादर फट जाती है, तो चाहे कितनी भी सिलाई कर दी जाए, दाग रह ही जाता है.
यह भी पढ़ें:मोकामा में फिर हुई फायरिंग, गैंगस्टर सोनू-मोनू के मुंशी मुकेश सिंह के घर पर अटैक
बता दें कि मोकामा के नौरंग जलालपुर गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी.स्थानीय लोगों का दावा है कि गोलीबारी मुकेश सिंह के घर पर हुई. विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश सिंह के घर का ताला खोला गया, जिसके बाद अनंत सिंह के समर्थकों और गैंगस्टर सोनू और मोनू के बीच जमकर गोलीबारी हुई. पंचमहला थाने में दोनों गुटों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!