Kaimur: देसी कट्टे से खेल रहा था बच्चा, फिर हुआ ऐसा कि मच गया हंगामा
Advertisement

Kaimur: देसी कट्टे से खेल रहा था बच्चा, फिर हुआ ऐसा कि मच गया हंगामा

रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के कबीरगंज गांव के मुन्ना शाह का 13 वर्षीय बेटा गोलू कुमार अपने छोटे भाई के साथ अपने ननिहाल आया था. यहां उसके हाथ देसी कट्टा लग गया. दोनों भाई उसे खेलने का सामान समझकर उससे खेलने लगे. इसी दौरान कट्टे से फायर हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 14 में अपने मामा के घर आए भांजा घर में खेल रहा था. तभी पलंग पर रखे तकिया के नीचे लोडेड देसी कट्टा को हटाने के दौरान गोली चल गई. जिसमें उसका छोटा भाई घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बनारस जाने के दौरान बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. 

दरअसल, रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के कबीरगंज गांव के मुन्ना शाह का 13 वर्षीय बेटा गोलू कुमार अपने छोटे भाई के साथ अपने ननिहाल आया था. यहां उसके हाथ देसी कट्टा लग गया. दोनों भाई उसे खेलने का सामान समझकर उससे खेलने लगे. इसी दौरान कट्टे से फायर हो गया. इसमें दोनों बच्चे घायल हो गए. छोटे बच्चे की मौत हो गई, जबकि बड़ा बच्चा भी घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Nawada: नवादा में रिटायर्ड टीचर की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में दहशत

इस घटना से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है. वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोलू गुप्ता अपने मामा के यहां भभुआ शहर के वार्ड 14 में आया था, जहां खेलने के दौरान अवैध देसी कट्टा से गोली चल गया है. किसी के द्वारा कोई आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है. कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल

Trending news