Bihar Crime: दहेज में पलंग और बिछावन नहीं मिलने से दूल्हा नाराज, दुल्हन को फंदे से लटकाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1794228

Bihar Crime: दहेज में पलंग और बिछावन नहीं मिलने से दूल्हा नाराज, दुल्हन को फंदे से लटकाया

Bihar Crime: बेगूसराय में एक सनसनीखेज खबर सामने आया है. जहां तिलक में पलंग एवं बिछावन नहीं मिलने की वजह से एक सनकी पति ने पत्नी के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के जयलक शकरपुरा गांव की है.

Bihar Crime: दहेज में पलंग और बिछावन नहीं मिलने से दूल्हा नाराज, दुल्हन को फंदे से लटकाया

बेगूसराय:Bihar Crime: बेगूसराय में एक सनसनीखेज खबर सामने आया है. जहां तिलक में पलंग एवं बिछावन नहीं मिलने की वजह से एक सनकी पति ने पत्नी के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के जयलक शकरपुरा गांव की है. मृत महिला की पहचान जयलक शकरपुरा गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार महतो की पत्नी सुरुचि देवी के रूप में हुई है.

मृत सुरुचि देवी के चाचा मंटून महतो ने बताया है कि बखरी थाना क्षेत्र के जयलक शकरपुरा गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार महतो के साथ 2 साल पहले बड़ी धूमधाम से शादी की थी. शादी में जो बना पड़ा था वह दिए थे. शादी के बाद से ही लगातार पलंग एवं बिछावन की मांग लड़का के द्वारा किया जा रहा था. इसको लेकर कई बार सुरुचि देवी के साथ लड़का के द्वारा मारपीट भी किया गया था. कई बार समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. फिर भी लड़का के द्वारा लड़की को मायके से पलंग एवं बिछावन का डिमांड करने कहा. मंटून महतो ने बताया कि बीच में घर में एक बड़ा हादसा हो गया था. इसी वजह से पलंग एवं बिछावन लड़का को नहीं दे पाए थे.

इसी से नाराज होकर सुरुचि देवी के पति के द्वारा उसकी निर्मम तरीके से गले में फंदा डालकर हत्या कर शव को घर में टांग दिया. घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव के आसपास के लोगों के द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली कि सुरुचि देवी को पति के द्वारा ही हत्या कर शव को घर में टांग दिया और घर से सभी लोग फरार हो गया. मौके पर बखरी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा

Trending news