Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार में बने तहखाना से लाखों रुपए का मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. नेपाल से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा था. अहियापुर थाना पुलिस की करवाई में गांजे की खेप पकड़ी गई है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक लक्जरी कार के अंदर बने तहखाने से करीब दस किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. ताकि उसके बैक और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया सकें.
दिल्ली नंबर की गाड़ी में गांजा सप्लाई करने के लिए नेपाल से चले तस्कर
दरअसल, मुजफ्फरपुर पुलिस को ये सफलता अहियापुर थाना अंतर्गत झपहा के समीप कार्रवाई के दौरान मिली है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली नंबर की गाड़ी में गांजा सप्लाई करने के लिए नेपाल से चले है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिल रहा था. जब पुलिस ने कार में गहराई से जांच की तो कार की बॉडी के नीचे बने तहखाना दिखा. तो भौंचक रह गए.
कार के नीचे बनाया तहखाना
कार के नीचे बने तहखाने में यानी कार के निचले हिस्से में बने तहखाने की तलाशी ली गई तो उसमें से लगभग दस किलो गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से उक्त कार को जब्त करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार कर थाना ले आए और उससे पूछताछ में लग गई.
तीनों तस्करों से की जा रही पूछताछ
पूरे मामले पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक दिल्ली नंबर कार में तीन लोगों के द्वारा नेपाल से गांजा की सप्लाई कर मुजफ्फरपुर शहर में बेचने के लिए ला रहा है. जिसके आधार पर करवाई की गई. जिसमें पुलिस ने कार के अंदर बने तहखाने से दस किलो गांजा बरामद किया. इसके साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!