Darbhanga News: दरभंगा में पुलिस की गश्ती टीम के साथ बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2561681

Darbhanga News: दरभंगा में पुलिस की गश्ती टीम के साथ बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से एक की मौत

Darbhanga News: सिमरी थाना की 112 पुलिस की गाड़ी गश्ती के दौरान पलट गई. घटना सरवारा से सिमरी थाना वापस आने के दौरान हुआ. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

दरभंगा पुलिस

Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. पुलिस की गाड़ी पलटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सिमरी थाना की 112 पुलिस की गाड़ी गश्ती के दौरान पलट गई. घटना सरवारा से सिमरी थाना वापस आने के दौरान हुआ. बताया जा रहा है कि जानवर को बचाने के दौरान अचानक ब्रेक मारने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और अनियंत्रित होते ही गाड़ी पलट गई.

मृतक पुलिसकर्मी की पहचान शेखर पासवान के रूप में हुई है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों में जीके झा और अर्चना कुमारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पानी से भरे तालाब में चली गई. शेखर पासवान गाड़ी की आगे सीट पर बैठे थे. गाड़ी के साथ तालाब में डूबने से शेखर पासवान की मौत हो गई. जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- बदमाशों ने इंडेन गैस लदे पिकअप को लूटा, अपराधियों ने सर्दी में अपनाई ये तरकीब

उधर औरंगाबाद में 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें एक ट्रक चालक जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं ट्रक पर लदे रिफाइन तेल के कुछ कंटेनर फट गए. फटे हुए कंटेनरों से हुए रिसाव के बाद ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई. मौके पर जमा हुई भीड़ ने उसे अपने अपने बर्तनों और डब्बो में भरना शुरू कर दिया. घटना एनएच 139 पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनौरिया के पास की है.सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से हटाया. दरअसल, जिन दो ट्रकों की आपस में टक्कर हुई थी. उनमें एक ट्रक पर टमाटर जबकि दूसरे पर रिफाइन तेल लदा था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news