मेला देखने पहुंचे कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को तेघड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1318006

मेला देखने पहुंचे कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को तेघड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने पहुंचे कुख्यात बदमाश सह शराब माफिया चंदन कुमार को तेघड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

(फाइल फोटो)

बेगूसराय : बेगूसराय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने पहुंचे कुख्यात बदमाश सह शराब माफिया चंदन कुमार को तेघड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चंदन कुमार बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव का रहने वाला है और उसकी भाभी वर्तमान में मुखिया है. 

चंदन कुमार पर 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज
चंदन कुमार फिलहाल तेघड़ा थाना के दो शराब तस्करी मामले और बछवारा थाना के दो शराब तस्करी मामले में फरार चल रहा था. चंदन कुमार पर हत्या, लूट, रंगदारी और शराब तस्करी से जुड़े 15 से ज्यादा मामले जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. दरअसल तेघड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात शराब तस्कर चंदन कुमार तेघड़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला में घूम रहा है. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने तेघड़ा चौक पर छापेमारी कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. 

अपराधी चंदन गोधना पंचायत की मुखिया का देवर है
इस संबंध में तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि चंदन कुमार गोधना पंचायत की मुखिया का देवर है और वह हत्या के मामले में 5 साल तक जेल में भी रहा है. पुलिस 2 साल से ज्यादा समय से चंदन कुमार की तलाश कर रही थी. चंदन कुमार फिलहाल तेघड़ा और बछवारा के चार शराब तस्करी में फरार चल रहा था. चंदन कुमार पर जिले के कई थानों में 1 दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है. चंदन कुमार का इलाके में इतना दहशत था और उसकी भाभी के मुखिया रहने की वजह से आसपास के लोग इसके बारे में पुलिस को सूचना देने में डरते थे. फिलहाल पुलिस चंदन कुमार से पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. 

अवैध तरीके से एनएच किनारे बिना चालान के बालू लोड ट्रैक्टर जब्त 
बेगूसराय में अवैध तरीके से एनएच किनारे बिना चालान के बालू लोड ट्रैक्टर को सीओ के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने जब्त किया है. दरअसल बेगूसराय सदर प्रखंड के सीओ दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट एनएच 31 किनारे से ओवरलोडेड ट्रैक्टर से बालू अवैध तरीके से बेची जाती है. इसी सूचना पर खनन विभाग के साथ सीओ ने छापेमारी कर छह ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिस पर ओवरलोडेड बालू लोड था. जांच के दौरान किसी भी ट्रैक्टर चालक के द्वारा कोई भी चालान बालू का नहीं दिखाया गया. जिसके बाद सभी ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से बिना चालान के बालू की बिक्री की जा रही है इस सूचना पर छापेमारी की गई है 6 ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त किया गया है. आगे जांच पड़ताल कर मामले पर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी ट्रैक्टर चालक के पास बालू बेचने का कोई भी चालान या कोई भी कागजात नहीं मिला है. इस छापेमारी के बाद से अवैध बालू विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: बीजेपी ने विजय कुमार सिन्हा-सम्राट चौधरी पर लगाया दांव, दिया ये अहम पद

Trending news