केंद्र सरकार की कंपनी CMPDI के इंजीनियर को रिश्वत लेने के जुर्म में, रांची CBI कोर्ट ने सुनाई 4 साल कठोर कारावास की सजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2463313

केंद्र सरकार की कंपनी CMPDI के इंजीनियर को रिश्वत लेने के जुर्म में, रांची CBI कोर्ट ने सुनाई 4 साल कठोर कारावास की सजा

Jharkhand News: राजधानी रांची की सीबीआई कोर्ट ने केंद्र सरकार की कंपनी सीएमपीडीआई के सिविल इंजीनियर उमाशंकर कुमार को रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार देते हुए 4 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. 

 

केंद्र सरकार की कंपनी CMPDI के इंजीनियर को रिश्वत लेने के जुर्म में, रांची CBI कोर्ट ने सुनाई 4 साल कठोर कारावास की सजा

Jharkhand News: रांची: रांची की सीबीआई कोर्ट ने रिश्वत लेने के मामले में केंद्र सरकार की कंपनी सीएमपीडीआई (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) के सिविल इंजीनियर उमाशंकर कुमार को दोषी करार देते हुए चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. उन पर 8 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. यह मामला सात वर्ष पुराना है.

ये भी पढे़ं: ITI अनुदेशक भर्ती रिजल्ट में देरी, बिहार CITS संघ ने BTSC के खिलाफ किया प्रदर्शन

सीबीआई की टीम ने सीएमपीडीआई के रांची हेडक्वार्टर में पदस्थापित सिविल इंजीनियर को नवंबर 2017 को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ नंद गोपाल त्रिपाठी नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया था कि इंजीनियर उमाशंकर कुमार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक गारंटी और सिक्योरिटी के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. सीबीआई के एसपी के निर्देश पर डीएसपी ने इसे सत्यापित किया था. प्री-ट्रैप मेमोरेंडम तैयार करने के बाद उन्हें पकड़ने की योजना बनाई गई. ट्रैप के दौरान उन्हें 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.

ये भी पढे़ं: गिरिराज सिंह ने कृषि मंत्री की बात का किया समर्थन, NRC लागू करने पर कह दी ये बात

सीबीआई ने इस मामले में कांड संख्या आरसी 09(ए)/2017-आर के तहत एफआईआर दर्ज की थी. चार्जशीट जमा करने के बाद चले ट्रायल के दौरान सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए सोमवार को सजा सुनाई.

अदालत में सीबीआई की ओर से वरीय लोक अभियोजक प्रियांशु कुमार सिंह ने पक्ष रखा था.

इनपुट - आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news