भागलपुर के हरनाथचक गांव में टावर के पास तीन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू यादव को गोलियों से भून दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.
Trending Photos
Property Dealer Pappu Yadav Murder: बिहार की महागठबंधन सरकार में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बेखौफ बदमाश सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर और पटना के बाद अब भागलपुर प्रॉपर्टी डीलर की सरेराह हत्या कर दी गई है. इस तरह की घटनाओं से सुशासन बाबू की पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. भागलपुर जिले के हरनाथचक गांव में टावर के पास अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू यादव को गोलियों से भून दिया.
अपराधी कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से उन्होंने पप्पू यादव को दौड़ा कर गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक की कनपटी में 3 गोली, सीने में 3 गोली और पेट में कई गोली लगी. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को घायल हो गया. उसकी जांघ से खून बह रहा था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में फिर से बवाल, झंडा लगाने के बाद अब मोहर्रम जुलूस की तैयारियों पर विवाद
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी एनएच की ओर भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है. मृतक के भाई कन्हैया यादव ने बताया कि राजकिशोर सिंह ने पप्पू यादव को फोन कर महेश्वर सिंह के मिल के पास बुलाया था. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव जब हेम नारायण सिंह के साथ बात कर रहे थे, तभी उनपर जानलेवा हमला हुआ.
ये भी पढ़ें- कोयला चोरी रोकने गए CISF जवानों से भिड़े ग्रामीण, बवाल में दोनों पक्षों से कई घायल
तीन बदमाशों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पप्पू यादव जान बचाने के लिए भागे तो अपराधियों ने खदेड़ कर गोलियां मारीं. सीने में गोली लगते ही वह गिर पड़े. अपराधियों ने उसकी कनपट्टी में तीन गोली मारी. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने का आश्वासन दिया है. बता दें कि मृतक पप्पू यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. वह महेंद्र यादव हत्याकांड में नामजद है. अभी वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. हालांकि, उसके परिजनों का कहना है कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है.