Bihar Politics: अमित शाह के बयान को लेकर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, इस्तीफे की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2572808

Bihar Politics: अमित शाह के बयान को लेकर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, इस्तीफे की मांग

BSP And Congress Protest: बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. 

अमित शाह के बयान को लेकर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, इस्तीफे की मांग

जहानाबादः BSP And Congress Protest: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर अब सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला कर इसका विरोध कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी भी सड़क पर उतर में विरोध प्रदर्शन कर समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठे है. 

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह सम्मान मार्च गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से निकल कर शहर के अंबेडकर चौक से होते हुए कारगिल चौक पहुंची. 

यह भी पढ़ें- GI उत्पादों से पलायन रोकने के लिए निवेश की जरूरत, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति

इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी अहंकार में है और बाबा साहेब का अपमान किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. इधर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान खिलाफ धरने पर बैठे है. 

बसपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि सत्ता में चूर अमित शाह और मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित शब्द बोला बहुजन समाज पार्टी इसको बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इनपुट- मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news