Bhagalpur News: प्यार भी गया और पति से भी हाथ धो बैठी... भागलपुर की ये स्टोरी दिमाग हिला देगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2543318

Bhagalpur News: प्यार भी गया और पति से भी हाथ धो बैठी... भागलपुर की ये स्टोरी दिमाग हिला देगी

Bhagalpur News: एक महिला पर आशिकी का भूत ऐसा चढ़ा कि उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी में आग लगा ली. अब प्रेमी ने भी उसे अकेला छोड़ दिया है.

पीड़िता

Bhagalpur News: बिहार की भागलपुर पुलिस के सामने एक अजब-गजब मामला आया है, जिसने दिमाग हिला डाला. इस मामले ने साबित कर दिया कि प्यार और पागलपन में जमीन-आसमान का अंतर होता है. दरअसल, यहां एक महिला पर आशिकी का भूत ऐसा चढ़ा कि उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी में आग लगा ली. महिला पति का घर छोड़कर अपने आशिक के साथ भाग गई और उससे शादी रचा ली. अब प्रेमी ने उसे अपने घर में रखने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद महिला की स्थिति 'ना घर की, ना घाट की' वाली हो गई है. अब महिला पुलिस थाने के चक्कर काट रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीरपैंती के प्रीति कुमारी की शादी 2018 में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर के रहने वाले मिथिलेश कुमार के साथ हुई थी. हालांकि, प्रीति 2014 से ही संतोष कुमार साह से प्रेम करती थी. मिथिलेश कुमार से शादी के बाद भी संतोष के लिए उसका प्यार कमजोर नहीं पड़ा. कुछ दिनों बाद प्रीति पति मिथिलेश का घर छोड़कर संतोष के साथ फरार हो गई थी. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और साथ में रहने लगे थे. इधर मिथिलेश ने संतोष पर अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया दिया. पुलिस ने जब दोनों को बरामद किया तो कोर्ट में प्रीति ने संतोष को निर्दोष बताया.

ये भी पढ़ें- पड़ोसी संग भागकर की लव मैरिज, 3 साल बाद लौटी तो कर दी बड़ी डमांड,अब टेंशन में परिवार

इसके बाद कोर्ट ने दोनों को छोड़ दिया था. जिसके बाद प्रीति को उसके घर वाले लेकर चले गए थे और फिर से मिथिलेश के पास पहुंचा दिया था. प्रीति एक बार फिर से ससुराल से भाग गई. पिछले 6 महीने से संतोष के साथ रह रही थी. हाल ही में संतोष अपने घरवालों के पास चला गया और प्रीति अकेली रह गई. उसके बाद से वह प्रीति के खाने-पीने और बेटे की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पैसा भेजा करता था, लेकिन कभी मिलने नहीं आता था. जिसके बाद प्रीति ने सामाजिक संगठनों से मदद मांगी. लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब प्रीति अपने प्रेमी संतोष के साथ रहना चाहती है, जबकि संतोष उसे मिथिलेश के पास भेजने की बात कह रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news