Jharkhand News: 17 हजार की सोलर लाइट 72,500 रूपये में हुआ क्रय, लाइट लगाने के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2521921

Jharkhand News: 17 हजार की सोलर लाइट 72,500 रूपये में हुआ क्रय, लाइट लगाने के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी

Jharkhand News: शहर में सोलर लाइट लगाने के लिए नगर परिषद ने जेम्स पोर्टल से निविदा निकाली थी. जिसका प्राक्कलन राशि तीन करोड़ 82 लाख था.  शार्प इंफोटेक नामक कंपनी ने इसे 3 करोड़ 47 लाख 27 हजार 500 रुपये में हुआ है.

Jharkhand News: 17 हजार की सोलर लाइट 72,500 रूपये में हुआ क्रय, लाइट लगाने के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी

चतरा: झारखंड के चतरा शहर के चौक-चौराहों एवं विभिन्न मोहल्लों में लगाई जा रही सोलर लाइट अनियमितता की भेंट चढ़ गई है. शहर में अभी पूरी लगी भी नहीं और लाइट खराब होने लगी है. बाजार में 17 हजार रुपये में उपलब्ध सोलर लाइट 72,500 रुपये में क्रय किया गया है. नगर परिषद ने सोलर लाइट लगाने के लिए इंफोटेक नामक कंपनी से इकरारनामा किया है. कम लागत के सोलर लाइट को अधिक कीमत लगाए जाने से साबित होता है कि शहर में विकास के नाम पर पैसे की बंदरबांट की गई है. 

आपको बता दें कि शहर में सोलर लाइट लगाने के लिए नगर परिषद ने जेम्स पोर्टल से निविदा निकाली थी. जिसका प्राक्कलन राशि तीन करोड़ 82 लाख था.  शार्प इंफोटेक नामक कंपनी ने इसे 3 करोड़ 47 लाख 27 हजार 500 रुपये में हुआ है. कंपनी के वर्कर दिन-रात मुख्य सड़कों पर सोलर लाइट अधिष्ठापित कर जल्द से जल्द रुपये की निकासी में लगे हुए है. भ्रष्टाचार और लूट के इस खेल में अधिकारियों के मिलीभगत की बू आ रही है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: फुलवारी शरीफ थाना कैंपस के पास युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, खुद को लगाई आग, घरेलू विवाद से था परेशान

दरअसल, नगर परिषद से पहले इसका निविदा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने बीते साल शहर के चौक-चौराहों को जगमग करने के लिए 1950 अदद एलईडी सोलर लाइट लगाने की निविदा निकाली थी. जिसका प्राक्कलन राशि 3 करोड़ 82 लाख 08 हजार 300 रुपये निर्धारित किया गया था. जिसमें एक पीस सोलर लाइट का दर 19,594 रुपये थी. उसके बाद किसी वजह से निविदा को रद्द कर दिया गया. उसके बाद नगर परिषद ने निविदा निकाली. जिसमें एलईडी लाइट की संख्या को घटाकर 479 कर दिया गया. लेकिन प्राक्कलन राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया. इस प्रकार एक पीस सोलर की कीमत 81,000 रुपये के आसपास पहुंच गई. 

 

जेम्स पोर्टल से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुई. जिसमें प्राक्कलन राशि से कम दर पर उपलब्ध कराने की शर्त पर शार्प इंफोटेक नामक कंपनी के नाम टेंडर हो गया. इस प्रकार एक लाइट की कीमत 72,500 रुपये हो गई. उसके बाद नगर परिषद और कंपनी के बीच इकरारनामा हुआ. जिसके पश्चात कंपनी के वर्करों ने बीते एक सप्ताह पूर्व से शहर के मुख्य सड़कों पर सोलर लाइट लगानी शुरू कर दी. अब तक शहर में करीब दो सौ के आसपास सोलर लाइट लग गया है. आने वाले दो से तीन दिनो में कार्य पूर्ण हो जाएगा. अधिकारी जानकर भी मौन धारण किए हुए है. 

एक तरफ लग रहा है, दूसरी तरफ अधिष्ठापन के साथ ही कई लाइट खराब हो गई है. जबकि कई लाइट जल तक नहीं रही है. कुछ लाइटे दो से तीन घंटे में ही बंद हो जा रहा है, जो जल रहा है, उसमें रोशनी भी कम है. स्थानीय लोगों की मानें तो कम पावर की लाइट लगाई जा रही है. ऐसे में लाइट की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे है.

मिली शिकायत पर चतरा डीसी रमेश घोलप ने इस पूरे मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच कराई है. अपर समाहर्ता ने बताया कि सभी लाइटें जेम पोर्टल से खरीदे गए हैं. दर से लेकर बल्ब की गुणवत्ता पर कोई समस्या नहीं है. हां लाइट नहीं जल रही है उसे दुरुस्त कराया जा रहा है.

इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news