Bihar Career News: बिहार के युवकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में बीटेक की पढ़ाई सिर्फ 10 रुपये प्रति माह और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई 5 रुपये प्रति माह में भी कर सकते है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Education News: बिहार के युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर हम आज लेकर आए है. अगर आप मंगल ग्रह को करीब से देखना चाहते हैं और उसके सरफेस को महसूस करना चाहते हैं तो राजधानी पटना के गांधी मैदान में लगे विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के काउंटर पर आइए. जहां VR के माध्यम से निशुल्क आपको मंगल ग्रह के सैर कराई जाएगी. इसी के साथ राज्य में बीटेक की पढ़ाई सिर्फ 10 रुपये प्रति माह और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई 5 रुपये प्रति माह में भी आज कर सकते है.
विभाग की तरफ से लगाए गए काउंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है. इसके अलावा राज्य सरकार मात्र 10 रुपये प्रति माह बीटेक (BTech) की पढ़ाई और मात्र 5 रुपये प्रति माह में डिप्लोमा की पढ़ाई राज्य के सभी 46 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC 70th CCE Preliminary: परीक्षा को लेकर क्या करना है और क्या नहीं, अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने जारी की चेतावनी
VR के माध्यम से मंगल की जानकारी ले रहे स्कूली और कॉलेज के छात्रों ने कहा कि काफी अच्छा अनुभव है. ऐसा लग रहा है कि वह मंगल के सरफेस पर हैं और यह बेहतर व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है. काफी अच्छा अनुभव है. कॉलेज के छात्रों को मंगल ग्रह करीब से देखने को मिला. यह सारी व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है.
वहीं विभाग के काउंटर पर पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार मात्र 10 रुपये प्रति माह के हिसाब से बीटेक (BTech) की पढ़ाई राज्य के युवाओं को करती है. वहीं मात्र 5 रुपये में डिप्लोमा की पढ़ाई कराई जाती है. बिहार के युवा दूसरे राज्यों में ना जाएं. यही उच्च शिक्षा उन्हें मिल सके. इसके लिए राज्य सरकार और विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से व्यवस्था की गई है.
इनपुट- सनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!