Sawan Rudrabhishek: सावन में इन मंत्रों से करें रुद्राभिषेक, महादेव करेंगे कल्याण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1236879

Sawan Rudrabhishek: सावन में इन मंत्रों से करें रुद्राभिषेक, महादेव करेंगे कल्याण

Sawan Rudrabhishek: सावन में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने से कई तरह की पीड़ा खत्म हो जाती है. ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है. जानिए कैसे करें रुद्राभिषेक और खास समस्याओं के लिए खास है उपाय

 

Sawan Rudrabhishek: सावन में इन मंत्रों से करें रुद्राभिषेक, महादेव करेंगे कल्याण

पटनाः Sawan Rudrabhishek: सावन के महीने में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. वर्षा ऋतु के इस माह में रुद्राभिषेक का खास महत्व होता है. मान्यता है कि शिव के रुद्र रूप को रुद्राभिषेक बहुत प्रिय है. सावन में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने से कई तरह की पीड़ा खत्म हो जाती है. ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है. जानिए कैसे करें रुद्राभिषेक और खास समस्याओं के लिए खास है उपाय

रुद्राभिषेक का तरीका
स्नान कर भस्म लगाएं
रुद्राक्ष की माला पहनें
उत्तर-पूर्व की ओर मुंह करके पूजा करें

सेहत के लिए रुद्राभिषेक
घी से शिव का अभिषेक करें
फूल, धूप, दीप और मिठाई चढ़ाएं
ऊँ हौं जूं स: का 108 बार जप करें

धन के लिए रुद्राभिषेक
गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें. बेलपत्र, दूध, चावल और मिठाई चढ़ाएं. 
ऊँ सघोजाताय नम: का 108 बार जप करें

संतान प्राप्ति के लिए रुद्राभिषेक
दूध से शिव का जलाभिषेक करें
दही, मक्खन, शहद, दूध और चीनी से पूजा करें
ऊँ वामदेवाय नम: का जप करें

बच्चों के भविष्य के लिए रुद्राभिषेक
गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें
मंदार के फूल, बेलपत्र, अक्षत, धूप और खीर चढ़ाएं
ऊँ ईशानाय नम: मंत्र का जप करें

तरक्की के लिए रुद्राभिषेक
चीनी मिले जल से शिव का अभिषेक करें
अबीर, पुष्प, बेलपत्र, खीर और गंगाजल चढ़ाएं
ऊँ निलकंठाय नम: मंत्र का जप करें

समस्याओं से छुटकारे के लिए रुद्राभिषेक
कुश के रस से शिव का अभिषेक करें
रोली, वस्त्र, घी, धूप, दीप शिव को चढाएं
ऊँ अघोराय नम: मंत्र का जप करें

शत्रु पर विजय के लिए रुद्राभिषेक
सरसों के तेल से शिव का अभिषेक करें
आख, धतूरा, फूल, रोली और अक्षत चढाएं.

यह भी पढ़े- Budhwar Ke Upay: बुधवार को कीजिए वो सात उपाय, जो लाएंगे जीवन में तरक्की और बनाएंगे मालामाल

Trending news