Gandhi Setu: केंद्रीय सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बिहार में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
केंद्रीय सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बिहार में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
उपमुख्यमंत्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास हो जाने से बिहार में विकास की रफ्तार तेज होगी और राज्य समृद्ध बनेगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह, पशुपति पारस, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, रामकृपाल सिंह, रविशंकर प्रसाद सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन आज से शुरू हो जानें से उत्तर बिहार आना जाना आसान होगा. साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी. जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में गांधी सेतु से 75 हजार वाहन गुजरते हैं.
मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी को गुलदस्ता और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया. कुछ देर यहां रुकने के बाद दोनों नेता सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए.
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़