नए कृषि कानूनों को मिला किसानों का समर्थन! कहा-सही समय पर मिल रहा फसलों का पूरा पैसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1004295

नए कृषि कानूनों को मिला किसानों का समर्थन! कहा-सही समय पर मिल रहा फसलों का पूरा पैसा

प्रधानों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कहा कि नए कृषि कानून से न सिर्फ सही समय पर फसलों की खरीद हो रही है बल्कि उचित समय पर फसलों का पूरा पैसा अकाउंट में पहुंच रहा है.

 

मल्टीलेयर जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री. (तस्वीर साभार-@nstomar)

Delhi/Patna: बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक आरके सिन्हा के आद्या ऑर्गेनिक अन्नपूर्णा फॉर्म में इन दिनों मल्टीलेयर फार्मिंग को लेकर, प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) भी शामिल हुए. मंत्री ने इस दौरान सिन्हा के फॉर्म में ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) के उत्पादों को देखा प्रशंसा जाहिर की और प्रशिक्षणार्थियों से बात की. 

  1. कृषि कानूनों पर मोदी सरकार को मिला किसानों का साथ
  2. 'नए कृषि कानून किसानों के लिए लाभकारी'

'मल्टीलेयर फार्मिंग आशा की किरण'
इस दौरान मंत्री ने मल्टीलेयर फार्मिंग से होने वाले किसानों की आय वृद्धि की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'एक ही भूमि पर पांच फसलें उगाने की सोच अद्भुत है. बढ़ती आबादी और मजदूरी, सिकुड़ती और छोटी होती हुई पारिवारिक जोत के बीच मल्टीलेयर फार्मिंग (Multilayer Farming) एक आशा की किरण की तरह ही है.'

fallback

कृषि कानूनों के साथ किसान!
वहीं, मंत्री के स्वागत में आसपास के गांव के प्रधान और किसान भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानून (Agricultural Law), किसानों के लिए बहुत लाभकारी हैं और इससे अन्नदाताओं को बहुत लाभ हो रहा है. प्रधानों ने मंत्री से कहा कि नए कृषि कानून से न सिर्फ सही समय पर फसलों की खरीद हो रही है बल्कि उचित समय पर फसलों का पूरा पैसा अकाउंट में पहुंच रहा है.

fallback

7 दिनों का प्रशिक्षिण शिविर
गौरतलब है कि आरके सिन्हा (RK Sinha) के नोएडा स्थित आद्या ॲार्गेनिक के अन्नपूर्णा फार्म में 'मल्टीलेयर कृषि' पर एक सप्ताह का प्रशिक्षिण शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें बीते दिनों बीजेपी सांसद और भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र सिंह 'मस्त' भी शामिल हुए थे.

fallback

इस दौरान वीरेंद्र सिंह ने आद्या ॲाद्या आर्गैनिक के प्रयासों की सराहना की थी और कहा कि प्राकृतिक कृषि की ओर वापस लौटना ही रोगमुक्त समाज की ओर बढ़ने का विकल्प है. प्राकृतिक जैविक कृषि के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करके आद्या आर्गैनिक और अवसर ट्रस्ट किसानों की बहुत बड़ी सेवा का कार्य कर रहा है.

Trending news