Patna: बिहार में महापर्व छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य सरकार इस को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में पटना लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत के आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह में एसएसपी उपेंद्र शर्मा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की और स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, बिजली विभाग, पीएचईडी विभाग, भवन निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर इसको लेकर रणनीति बनाई गई.
प्रशासन द्वारा बनाई गई ये रणनीति
- छठ घाटों पर बनाए गए हैं 21 सेक्टर
- प्रत्येक सेक्टर में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की रहेगी तैनाती.
- घाटों पर बनाया गया 319 अस्थायी चेंजिंग रूम.
- छठ व्रतियों के लिए लिए बनाया गया 9 यात्री शेड.
- 226 नियंत्रण कक्ष का किया गया निर्माण.
- 131 वॉच टावर का किया गया निर्माण.
- 161 अस्थायी शौचालय का किया गया निर्माण
- 265 अस्थायी यूरिनल की व्यवस्था की गई है.
- घाटों पर 23 पेयजल टैंकर की गई है व्यवस्था
- 105 पूजा समिति व्रतियों के लिए कर रही है सेवा.
- 91 मेडिकल टीम को किया गया है तैनात.
- 28 एंबुलेंस को को संख्या की गई है तैनाती.
- 8 एनडीआरएफ की टीम की गई है व्यवस्था.
- 4 एनडीआरएफ वाटर एंबुलेंस का किया गया है व्यवस्था.
- 4 एसडीआरएफ यूनिट की गई है व्यवस्था.
- 285 नाव के साथ 285 नाविक को भी गया है तैनात.
- 96 घाट पर छठ व्रती करेंगे छठ व्रत.
- छठ घाट पर होंगे 587 दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त.
- घाटों पर होंगे 316 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती.
- छठ घातों पर 1700 पुलिस बल की होगी तैनाती.
- आवश्यकतानुसार अतरिक्त जगहों पर बलों की होगी तैनाती.
- दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की होगी तैनाती.
- गंगा नदी में गश्ती के लिए 18 दंडाधिकारी की गाइ तैनाती.
- 18 पुलिस पदाधिकारी और 54 पुलिस बल को नदी में गश्ती के लिए की जाएगी तैनाती.
- 12 घाट को किया गया खतरनाक घोषित.