गायब व्यक्ति का शव तालाब में बंधा हुआ मिला, हत्या की आशंका से गांव में हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2514502

गायब व्यक्ति का शव तालाब में बंधा हुआ मिला, हत्या की आशंका से गांव में हड़कंप

Bihar News: मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता तीन दिनों से लापता थे और परिवार लगातार उनकी तलाश कर रहा था. सुबह उन्हें खबर मिली कि उनके पिता का शव तालाब में पाया गया है. परिवार वालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है. 

गायब व्यक्ति का शव तालाब में बंधा हुआ मिला, हत्या की आशंका से गांव में हड़कंप

कटिहार: कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत में गुरुवार सुबह एक तालाब में 55 वर्षीय व्यक्ति वासुदेव मंडल का शव मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. शव तालाब में एक खुटे से बंधा हुआ तैरता हुआ देखा गया, जिसे देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

शव की पहचान केलाबाड़ी गांव निवासी वासुदेव मंडल के रूप में हुई, जो पिछले तीन दिनों से लापता थे. उनके परिवार ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन गुरुवार सुबह उनका शव तालाब में मिलने की सूचना मिली. परिवार का आरोप है कि वासुदेव की हत्या की गई है, जिसमें उनकी जान लेने के बाद उन्हें तालाब में बांधकर छोड़ दिया गया. वासुदेव मंडल पेशे से बिसहरी नाच और मकान की सेंटिग का काम करते थे.

घटना के बाद परिजनों ने दोषियों की सख्त सजा की मांग की है और पुलिस प्रशासन से गहन जांच करने की अपील की है. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग घटना के पीछे के कारणों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ताकि हत्या के संभावित कारणों और दोषियों का पता लगाया जा सके.

इनपुट- राजन कुमार

ये भी पढ़िए-  7th Pay Commission: राज्यकर्मियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा

Trending news