BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन में बचे हैं शेष दो दिन, जानिए अभ्यर्थी कैसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1224067

BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन में बचे हैं शेष दो दिन, जानिए अभ्यर्थी कैसे करें अप्लाई

 BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया में दो दिन शेष रह गए है. अभ्यर्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किया जाएगा.

BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन में बचे हैं शेष दो दिन, जानिए अभ्यर्थी कैसे करें अप्लाई

पटनाः BCECE Exam 2022 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया में दो दिन शेष रह गए है. अभ्यर्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक परीक्षा 25 और 25 जुलाई को होने की संभावाना है.

बीसीईसीई में किन कोर्स में होंगे एडमिशन
जानकारी के मुताबिक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के जरिए स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी जैसे कोर्स में एडमिशन होंगे. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा.

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा के लिए 12 जून तक करा सकते है रजिस्ट्रेशन
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एडमिट कार्ड 27 जून तक जारी होगा. परीक्षा की संभावित तिथि 10 जुलाई है.

ये भी पढ़िए- Agnipath Protest: अग्निपथ की अग्नि नहीं हो रही शांत, बोकारो में आज दूसरे दिन भी अलर्ट मोड जारी, बढ़ाई गई पेट्रोलिंग

Trending news