जहानाबाद से पकड़े गए हथियार के सौदागर, Bihar-Jharkhand को दहलाने की थी साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar876928

जहानाबाद से पकड़े गए हथियार के सौदागर, Bihar-Jharkhand को दहलाने की थी साजिश

Jahanabad Crime News: पटना एसटीएफ को इनपुट मिला था कि जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में शामिल हार्डकोर नक्सली गांव में छुपे हुए हैं और उनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक है.

जहानाबाद से पकड़े गए हथियार के सौदागर.

Jahanabad: बिहार और झारखंड को दहलाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है. जहानाबाद से पकड़े गए दो नक्सलियों के पास से विस्फोटक और हथियार का जखीरा मिला है. कड़ौना ओपी क्षेत्र के बिस्टल गांव में पटना एसटीएफ और जहानाबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया, जिसमें परशुराम सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. 

भारी मात्रा में मिले विस्फोटक पदार्थ-हथियार
इनके पास से 7248 ग्रेनेड के पार्ट्स, 605 डेटोनेटर, 279 डेटोनेटर कैप, एक राइफल, 7 मैगजीन, 6 रायफल बोल्ट, 25 राउंड कारतूस, 4 पुलिस की वर्दी, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिलिंग मशीन, दो वायरलेस सेट, एक बंडल सेफ्टी फ्यूज, 3 ग्रेनेड लॉन्चिंग प्लेट के साथ-साथ नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. इतना ही नहीं, छापेमारी में बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला चारकोल, लैंड माइंस लगाने के काम आने वाला भारी तार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना में अपराधी बेखौफ, दवा कारोबारी को मारी गोली, परिजन बोले-पुलिस नहीं करती कार्रवाई

झारखंड-बंगाल में सप्लाई में होता है हथियार
वहीं, गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके पास झारखंड, बंगाल सहित अन्य राज्यों से अर्धनिर्मित हथियार और विस्फोटक पहुंचाया जाता था और वो सभी अर्धनिर्मित हैंड ग्रेनेड और हथियारों की असेंबलिंग कर झारखंड के नक्सली संगठनों को सप्लाई करता था. 

गिरफ्तार नक्सलियों में परशुराम सिंह कड़ौना ओपी क्षेत्र के बिस्टल गांव का रहनेवाला है और संजय सिंह गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के डोहिया गांव का निवासी है. दोनों की जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में संलिप्तता की जांच भी की जा रही है.

दरअसल, पटना एसटीएफ (Patna STF) को इनपुट मिला था कि जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में शामिल हार्डकोर नक्सली गांव में छुपे हुए हैं और उनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक है. इस जानकारी को Special Task Force ने जहानाबाद पुलिस के साथ शेयर किया और दोनों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar: हथियारबंद अपराधियों ने LJP के महासचिव को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ सशस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सीएलए के तहत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार नक्सलियों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है साथ ही नक्सल घटना में संलिप्तता और विस्फोटक आपूर्ति के बारे में भी जांच चल रही है.

इधर, जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि 'इस गिरफ्तारी से कई नक्सली कांडों के उद्भेदन में काफी सहायता मिलेगी, दोनों नक्सलियों से पूछताछ के आधार पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है, शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले कुरियर हैं.'