Bhojpuri Chhath Geet: नीलकमल सिंह और सृष्टि का नया छठ गीत 'जल्दी जल्दी चलो रे कहारा' हुआ वायरल, देखें वीडियो
Bhojpuri Chhath Geet: छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. ऐसे में छठ पर्व से पहले एक से बढ़ कर एक भोजपुरी छठ गीत रिलीज हो रहे हैं. हर रोज कोई न कोई भोजपुरी छठ गीत रिलीज हो रहा है.
Trending Photos

पटना: Bhojpuri Chhath Geet: छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. ऐसे में छठ पर्व से पहले एक से बढ़ कर एक भोजपुरी छठ गीत रिलीज हो रहे हैं. हर रोज कोई न कोई भोजपुरी छठ गीत रिलीज हो रहा है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता नीलकमल सिंह ने अपना नया भोजपुरी छठ गीत 'जल्दी जल्दी चलो रे कहारा' रिलीज किया है. रिलीज होने के साथ ही ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले इस छठ गीत का टीजर रिलीज किया गया था.
'जल्दी जल्दी चलो रे कहारा' हुआ वायरल
नीलकमल सिंह के साथ इस गाने के वीडियो में सृष्टि उत्तराखंडी को देखा जा सकता है. नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंड के छठ गीत 'जल्दी जल्दी चलो रे कहारा' को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इस गाने के वीडियो ने यहां हंगामा मचा रखा है. रिलीज होने के चंद घंटे के अंदर ही इस गाने को 25 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और इसे दो घंटे के भीतर 6 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
सृष्टि उत्तराखंडी के साथ वीडियो
नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी का छठ गीत 'जल्दी जल्दी चलो रे कहारा' के बोल आशुतोष तिवारी, लक्ष्मण शभाधी ने लिखे हैं और इसका संगीत शुभम राज ने दिया है. वहीं इसके वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है और इसके डीआई रोहित सिंह हैं. बता दें कि इस साल छठ गीत की शुरुआत अरविन्द अकेला 'कल्लू' ने की है लेकिन अब नीलकमल सिंह भी दनादन छठ गीत लेकर आ रहे हैं. 'जल्दी जल्दी चलो रे कहारा' एक पारंपरिक छठ गीत है जिसको पहले भी कई कलाकारों ने अपनी आवाज में गाया है और यह खूब वायरल भी हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri: खेसारी लाल यादव ने शिव मंदिर के गेट पर मारी लात, हंगामे के बाद जांच शुरू
More Stories