Bihar Government: बिहार में युवाओं के लिए सुनहारा मौका सरकार दे रही है. युवा अगर फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनना चाह रहे हैं तो उन्हें सरकार फ्री में ट्रेंनिंग देगी. इसकी जानकारी 22 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने दी.
Trending Photos
Bihar News: फिल्मी दुनिया में काम करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बिहार सरकार ने सुनहरा मौका दिया है. बिहार सरकार युवाओं को फिल्मों में करियर बनाने के लिए फ्री में ट्रेंनिंग देने की योजना लेकर आई है. फिल्म मेकिंग और फोटोग्राफी में रोजगार तलाशने वाले युवाओं को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत बिहार सरकार युवाओं को मुफ्त ट्रेंनिंग दिलवा रही है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को फ्री में फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग की ट्रेंनिंग की फैसिलिटी दिलवा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक समाज में मुस्लिम, क्रिश्चियन सिख समेत 7 धर्म के लोग शामिल हैं. सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार फिल्म बनाने वालों के लिए अनुदान देगी.
मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा, 'आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में अभी हॉस्टल की सुविधा मौजूद नहीं है. मगर, जल्द पटना से बाहर के रहने वाले छात्रों के लिए रहने की इसकी व्यवस्था करेंगे.' विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष मनीष प्रकाश ने कहा, 'आज से बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के लिए ट्रेंनिंग शुरू हो रहा है.'
मनीष प्रकाश ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आर्यभट्ट विश्वविद्यालय बनाने का सपना था. हम लोग छात्रों को इस तरह अच्छे ढंग से ट्रेंनिंग देकर युवाओं के सपनों को एक नया आकार देने का काम कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें:दरभंगा के हवाई यात्री ध्यान दें! उड़ान योजना में 10 साल का विस्तार
ध्यान दें कि 6 महीने का फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग एक बैच होगा. यह दो शिफ्ट में चलेगा. एक बैच 80 छात्रों का बैच होगा. एक शिफ्ट में फोटोग्राफी के 40 छात्रों होंगे. दूसरी शिफ्ट फिल्म मेकिंग ट्रेंनिंग के लिए 40 छात्र होंगे.
यह भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर,मोइनुल हक स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!