Trending Photos
पटना : Pankaj Tripathi: बॉलीवुड में अपने अभिनय के दमपर अपनी अलग पहचान बनाने वाले बिहार के लाल पंकज त्रिपाठी को कौन नहीं जानता है. पंकज त्रिपाठी के अभिनय के दीवाने तो लोग हैं हीं उनके संदेश भरे बातों को भी लोग खूब ध्यान से सुनते हैं. बॉलीवुड के पर्दे पर पंकज त्रिपाठी के रूप में स्थापित होने से पहले उन्होंने खूब स्ट्रगल किया और अंततः उनके बॉलीवुड के दर्शकों ने हाथों हाथ लिया.
ऐसे में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर एक फिल्म जल्द दर्शकों के बीच होगी और पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में कोई और नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे. सोशल मीडिया के जरिए पंकज त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी तो उनके चाहनेवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया. फिल्म द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स पर आधारित है इस किताब को उल्लेख एनपी ने लिखा है. ‘मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए’ फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाएंगें.
पंकज त्रिपाठी इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर मे डायरेक्टर रवि जाधव, विनोद भानुशाली और संदीप सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए ने लिखा-‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्रपुरुष है’ ये पंक्तियां लिखने वाले महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका मुझे बड़े पर्दे पर साकार करने का मौका मिल रहा है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं.’#ATAL जल्द ही..
पंकज एक टीवी कार्यक्रम में भी इस रोल के बारे में जिक्र करते हुए खुशी का इजहार कर चुके हैं और तब उन्होंने कहा था कि अटल जी का रोल प्ले करना उनके लिए सम्मान की बात है. उनके विचार अटल जी के बारे में थे कि वह सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक उम्दा लेखक और चर्चित कवि भी थे. इसी साल 28 जून को इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी और तभी से लोग कयास लगा रहे थे कि यह फिल्म पंकज त्रिपाठी हीं करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं जबकि इसकी कहानी उत्कर्ष नैथनी ने लिखी है.
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: महिलाओं की इन आदतों के आगे मजबूर हो जाते हैं मर्द, ये होती है स्त्रियों की विशेषता