बिहार के लोगों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा उत्तर रेलवे, शुरू हो रही ये ट्रेन सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1503823

बिहार के लोगों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा उत्तर रेलवे, शुरू हो रही ये ट्रेन सेवा

रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05527 और 05528 का संचालन निम्नानुसार करेगी.

बिहार के लोगों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा उत्तर रेलवे, शुरू हो रही ये ट्रेन सेवा

दरभंगा : भारतीय रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए  द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. जो लोग वैष्णो देवी दरबार का दर्शन करना चाहते हैं, वे सभी लोग रेलवे की स्पेशल ट्रेन का लाभ ले सकते है. बता दें कि स्पेशल ट्रेन सफर के साथ भोजन और नाश्ते का भी पूरा इंतजाम रहेगा. बता दें कि स्पेशल ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. 

दरभंगा से आनंद विहार के बीच चलेगी ट्रैन
बता दें कि रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05527 और 05528 का संचालन निम्नानुसार करेगी. साथ ही 05527 दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29 दिसंबर 2022 से 30 मार्च 2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार  और रविवार को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहूंचेगी. वापसी दिशा में 05528 आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

रूट के इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
बता दें कि भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन 31 मार्च 2023 तक ही चलेगी. स्पेशल ट्रेन वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे जनकपुररोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल , नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर,मुरादाबाद तथा गाजियाबाद आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

इन लोगों को भी मिलेगा स्पेशल ट्रेन का लाभ
बता दें कि भारतीय रेलवे की द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के अलावा दिल्ली से कटड़ा के बीच चलेगी. माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली से रात्रि साढ़े 11 बजे से प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूंचेगी. वापसी दिशा में 01636 माता वैष्णो देवी कटरा  से नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 1 जनवरी 2023 को माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि  11:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. साथ ही वानानुकूलित,श यनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल,कुरुक्षेत्र , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनो पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

ये भी पढ़िए-  Ashish Mandal Arrested: 'पापा विधायक हैं हमारे' कहने वाले आशीष मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

Trending news