कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के जिम वर्कआउट वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया था, जिसमें उनकी एक्सरसाइज को कई सोशल मीडिया यूजर ने इसे अश्लील बताया. अब इसी तरह नंदमुरी बालाकृष्ण और उर्वशी रौतेला के फिल्म 'डाकू महाराज' के गाने के डांस स्टेप्स को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. जाने क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
Social Media Troll: खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के द्वारा शेयर किए गए एक्सरसाइज वीडियो में अश्लीलता की बात करने वालों ने अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्ण और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को उन्हीं की तरह ट्रोल कर दिया है. नंदमुरी बालाकृष्ण और उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दोनों फिल्म 'डाकू महाराज' के गाने 'दाबिड़ी-दीबिड़ी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कई क्रिटिक का कहना है कि इस वीडियो में न केवल अश्लील डांस स्टेप्स किए गए हैं, बल्कि इसमें उर्वशी रौतेला का अपमान भी किया गया है.
'दाबिड़ी-दीबिड़ी' गाने में जिस तरह की कोरियोग्राफी की गई है, वो शेखर मास्टर द्वारा कोरियोग्राफ की गई थी और गाने के रिलीज होते ही पहले भी काफी विवाद खड़ा हो चुका था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस गाने में डांस स्टेप्स को अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्ण और उर्वशी रौतेला को जमकर ट्रोल किया था. दोनों के डांस स्टेप्स को लेकर कहा जा रहा था कि यह किसी फिल्मी गाने की जगह एक अश्लील वीडियो जैसा नजर आ रहा है. इसके अलावा, फिल्म के गाने को हटाने की भी मांग उठी थी, क्योंकि इसे शर्मनाक बताया जा रहा था. अब जब दोनों कलाकार फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे थे और वही स्टेप्स फिर से दोहराए गए, तो एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया गया.
आप शायद इसी वीडियो की बात कर रहें हैं pic.twitter.com/y2Sy06c872
— THE GLOBAL INDEPENDENT NEWS (@shivams53345792) January 13, 2025
अब अगर हम खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के वायरल एक्सरसाइज वीडियो की बात करें, तो कुछ यूजर्स ने उनकी ट्रेनिंग वीडियो को लेकर भी यही सवाल उठाए थे. आकांक्षा पुरी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में खेसारी और आकांक्षा जिम में वर्कआउट करते नजर आए थे, जिसमें आकांक्षा खेसारी की गोद में लटककर पुलअप करती दिखाई दीं. कुछ लोगों ने इसे देखकर इसे भी अश्लीलता की मिसाल करार दिया और कहा कि यह वीडियो सेक्सुअल तरीके से भरा हुआ है. हालांकि, आकांक्षा ने इसे एक स्टाइलिश वर्कआउट की तरह पेश किया था और इसे मजेदार बताया था, लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने इसे लेकर आलोचना की थी.
यह दोनों मामले इस बात को दर्शाते हैं कि आजकल सोशल मीडिया पर हर बात को लेकर लोगों की राय बेहद तेजी से सामने आती है. खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी द्वारा शेयर किया गया वीडियो और नंदमुरी बालाकृष्ण तथा उर्वशी रौतेला द्वारा फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया गया डांस दोनों ही चीजें सोशल मीडिया पर अश्लीलता के रूप में देखी जा रही हैं.
ये भी पढें- Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के साथ नजर आईं नई हीरोइन, बज गया हरमुनिया!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!