'हैलो कौन', इस भोजपुरी सिंगर ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को आखिरकार दे दी मात!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2550268

'हैलो कौन', इस भोजपुरी सिंगर ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को आखिरकार दे दी मात!

Ritesh Pandey and Sneh Upadhya: रितेश पांडेय भोजपुरी के पहले ऐसे सिंगर बन गए हैं, जिनका म्यूजिक वीडियो 'हैलो कौन...' को एक बिलियन से भी अधिक बार देखा गया है. 'हैलो कौन...' गाने को भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने साथ मिलकर गाया है. 

 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: 'हैलो कौन...' ये हम नहीं कह रहे बल्कि भोजपुरी का एक सिंगर इन दिनों यूट्यूब पर बोल रहा हैं. अब आपके मन में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम आ गया होगा. अरे भाईया रुकिए जरा, ध्यान दीजिए आपने भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' सुना होगा. यह म्यूजिक वीडियो पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नहीं है. यह भोजपुरी गाना सुपरस्टार रितेश पांडेय का है. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि सबसे ज्यादा भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की चर्चा होती है. मगर, यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड रितेश पांडेय का गाना 'हैलो कौन' बना रहा है.

5 साल बाद भी लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे

सुपरस्टार रितेश पांडेय भोजपुरी सिनेमा जगत पहले ऐसे सिंगर बन गए हैं, जिनका म्यूजिक वीडियो 'हैलो कौन...' को एक बिलियन से भी अधिक बार देखा गया है. यह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक खास उपलब्धि है. भोजपुरी गाना 'हैलो कौन...' भले ही 10 दिसंबर 2019 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. मगर, 5 साल बाद भी लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

गाने में रितेश पांडेय और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी

भोजपुरी गाना 'हैलो कौन...' रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को आशीष वर्मा ने लिखा हैं. इन्होंने ही म्यूजिक भी दिया है. इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन सोनू वर्मा और आशीष यादव ने किया हैं. 'हैलो कौन...' गाने में रितेश पांडेय और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी ने काम किया है.

यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु के साथ ये लड़का कौन? 'बिट्टू को भूल गयी ना', फैन्स का रिएक्शन

रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय की सिंगिंग

'हैलो कौन...' गाने को भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर ने गाने में अपनी दमदार आवाज से जान डाल दिया है. रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय की सिंगिंग बहुत ही लाजवाब है.

यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह ही नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ भी हिट थी पवन सिंह की जोड़ी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news