Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) का कजरी सॉन्ग खूब सुना जा रहा है. इस कजरी सॉन्ग के बोल पिया मेहंदी लिया द मोती झील से है. इस कजरी सॉन्ग (Maithili Thakur New Kajari Song) को मैथिली ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर 17 जुलाई को अपलोड किया गया है.
कजरी गाना वीडियो में मैथिली ठाकुर के साथ कई महिलाएं सुर में सुर मिला रही हैं. चलिए अब जानते हैं कि मैथिली ठाकुर कौन (Who is Maithili Thakur) हैं. कहां की रहने वाली हैं.
मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) एक भारतीय लोक गायिका हैं.
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ है.
वह बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं.
मैथिली ठाकुर के पिता का नाम पिता रमेश ठाकुर है और माता का नाम भारती ठाकुर है.
मैथिली (Maithili Thakur) के दो छोटे भाई हैं, जिनका नाम रिशव और अयाची है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़