अक्षरा सिंह ही नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ भी हिट थी पवन सिंह की जोड़ी! रोमांटिक थी केमिस्ट्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2549931

अक्षरा सिंह ही नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ भी हिट थी पवन सिंह की जोड़ी! रोमांटिक थी केमिस्ट्री

Pawan Singh and Nidhi Jha: पवन सिंह और इस भोजपुरी एक्ट्रेस की जोड़ी अक्षरा सिंह पवन सिंह की जोड़ी से भी ज्यादा हिट मानी जाती थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. पवन सिंह और निधि झा दोनों ने हमेशा अपनी फिल्मों और गानों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Pawan Singh and Nidhi Jha: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की सबसे ज्यादा जोड़ी किसी वक्त में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ पसंद की जाती थी. हालांकि, अब पवन सिंह और अक्षरा सिंह की राहें जुदा हैं. दोनों स्टार एक साथ अब किसी फिल्म या गाने में नजर नहीं आता हैं या यूं कहे कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह को एक साथ काम करना गवारा नहीं है. इस बीच एक म्यूजिक वीडियो यूट्यब तहलका मचाए हुए है. इस वीडियो में पवन सिंह के साथ जो एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, वह अक्षरा सिंह नहीं कोई और हैं. 

पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस के साथ म्यूजिक वीडियो में कमाल का काम किया है. पवन सिंह और इस भोजपुरी एक्ट्रेस की जोड़ी अक्षरा सिंह पवन सिंह की जोड़ी से भी ज्यादा हिट मानी जाती थी. आइए इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं कि वह कौन सी एक्ट्रेस हैं और कौन सा म्यूजिक वीडियो?

पवन सिंह और निधि झा रोमांटिक गाना
पवन सिंह अपनी दमदार सिंगिंग और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की हिट जोड़ी में अगर किसी टॉप जोड़ी की बात की जाए तो पवन सिंह और निधि झा का नाम भी शामिल है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. पवन सिंह और निधि झा दोनों ने हमेशा अपनी फिल्मों और गानों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है.

​यह भी पढ़ें:प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? वीडियो सबूत है!

'ढिबरी में रहुए ना तेल'
पवन सिंह और निधि झा का गाना 'ढिबरी में रहुए ना तेल' यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा की खूबसूरती और पवन सिंह के जबरदस्त डांस मूव्स ने दर्शकों को दीवाना कर दिया है. यह गाना तीन साल पहले रिलीज हुआ था. दोनों स्टार के इस गाने को आज भी खूब पसंद किया जा रहा है.

ढिबरी में रहुए ना तेल जैसे गाने यह साबित करते हैं कि पवन सिंह और निधि झा भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी क्यों थी? इंडस्ट्री में लुलिया के नाम से फेसम निधि झा और पवन सिंह ने साथ में कई सुपरहिट गाने और फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह से नाराज हुईं प्रीति मौर्या! पावरस्टार बोले- 'लुंगिये बिछाई दिहीं का'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news