Khesari Lal Yadav Kundali: खेसारी लाल यादव ने पंडित से मिलवाई कुंडली! जानें ज्योतिष ने क्या कहा
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar1880282

Khesari Lal Yadav Kundali: खेसारी लाल यादव ने पंडित से मिलवाई कुंडली! जानें ज्योतिष ने क्या कहा

Khesari Lal Yadav Kundali: यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा (Khesari Lal Yadav and Smriti Sinha) का जो वीडियो पंडित के पास कुंडली मिलाने का वायरल हो रहा है. पंडित से खेसारी लाल यादव वीडियो में अपनी कुंडली मिलवाते दिख रहे हैं.

Khesari Lal Yadav Kundali: खेसारी लाल यादव ने पंडित से मिलवाई कुंडली! जानें ज्योतिष ने क्या कहा

Khesari Lal Yadav Kundali: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Kundali) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. जब से दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आया है, तब से वह परेशान दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Kundali) पर दो साल के लिए गाना गाने पर बैन लगाया है. इसका सीधा मतलब हुआ कि खेसारी लाल यादव 2025 तक गाना नहीं गा सकते हैं. वह केवल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन कंपनी के लिए ही गाना गाएंगे. खेसारी कंपनी के साथ चल रहा एंग्रीमेंट उल्लघंन का के हार गए हैं. इस वजह से वह किसी और कंपनी के लिए गाना नहीं गा सकते हैं.   

इस बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Kundali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Kundali) अपनी परेशानी के निपटारे के लिए पंडित जी के पास पहुंच गए हैं. वह अपनी कुंडली दिखा रहे हैं. पंडित से खेसारी लाल यादव वीडियो में अपनी कुंडली मिलवाते दिख रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि अगर सच में खेसारी लाल यादव अपनी कुंडली दिखाने पंडित के पास गए हैं, तो उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा क्या कर रही है? आइए इस वीडियो का सच जानते हैं.

ये भी पढ़ें:'तोहरे खाति पियावा भईल रहनी सती'...शिल्पी राज के इस गाने ने सबको रुला दिया!

दरअसल, यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा (Khesari Lal Yadav and Smriti Sinha) का जो वीडियो पंडित के पास कुंडली मिलाने का वायरल हो रहा है. वह वीडियो भोजपुरी फिल्म भाग खेसारी भाग का है. इस फिल्म के वीडियो क्लिप में दोनों स्टार अपनी शादी के लिए पंडित के पास कुंडली मिलवाने गए हैं. यह वीडियो फिल्म का है, ना कि खेसारी लाल यादव का रियल वीडियो, जिसमें वह ऐसा करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी' की शूटिंग शुरू, माही श्रीवास्तव ने इनका किया धन्यवाद

 

Trending news