ऑन स्क्रीन बीवी की खूबसूरती पर फिदा हो गए खेसारी! 'रोटिया जरsता' गाना उड़ा रहा गर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2553366

ऑन स्क्रीन बीवी की खूबसूरती पर फिदा हो गए खेसारी! 'रोटिया जरsता' गाना उड़ा रहा गर्दा

Bhojpuri Song Rotiya Jarata: भोजपुरी गाना ‘रोटिया जरsता’ 11 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को रिलीज हुआ है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. सृष्टी भारती उनका साथ दिया है. गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता मेहरा नजर आ रही है.

खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए

Khesari Lal Yadav and Shweta Mahara: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया भोजपुरी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. खेसारी लाल यादव का यह एक बेहद रोमांटिक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) गाना है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी ऑन स्क्रीन बीवी की खूबसूरती को देखकर फिदा हो गए हैं. आइए इस गाने के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं. 

भोजपुरी गाना ‘रोटिया जरsता’ में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता मेहरा (Shweta Mahara) ने काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है. इस म्यूजिक वीडियो की शुरुआत में खेसारी लाल यादव अपनी ऑन स्क्रीन मॉर्डन पत्नी को रोटी बनाते हुए देखते नजर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का बीवी के इस अंदाज को देखकर दिल आ जाता है.

खेसारी लाल यादव का ‘रोटिया जरsता’ एक रोमांटिक गाना है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और सृष्टी भारती ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. यह गाना म्यूजिक वीडियो GMJ- Global Music Junction-Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:न अक्षरा सिंह, न आम्रपाली दुबे, 2024 में भोजपुरी सिनेमा पर इस एक्ट्रेस का रहा राज!

इस गाने में पति और पत्नी की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में रोमांस के साथ फैंस को डांस भी देखने को मिल रहा है. एक यूजर लिखा कि शानदार जबरजस्त जिंदाबाद! कमाल है ये गाना इसको तो आपलोग पक्का नंबर 1 ट्रेंडिंग तक पहुंचाए ठीक है.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह और त्रिशा कर मधु का बहुत जल्द आएगा वीडियो गाना, एक्ट्रेस ने खुद दी जानकरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news