पावर स्टार पवन सिंह का 'अपहरण'! बीआईबी बिजेंद्र सिंह का बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1748643

पावर स्टार पवन सिंह का 'अपहरण'! बीआईबी बिजेंद्र सिंह का बड़ा खुलासा

बीआईबी बिजेंद्र ने इंटरव्यू में आगे कहा कि पवन सिंह के साथ रहने वाले लोग उनको उनके (Pawan Singh) घर भी अकेले नहीं जाने देते हैं. भोजपुरी एक्टर का कहना है कि पवन सिंह बहुत ही अच्छे हैं, लेकिन उनके साथ रहने वाले मौजूदा वक्त में जितने भी लोग हैं वह नहीं चाहते हैं कि पवन सिंह किसी से मिले-जुले.

पवन सिंह और बीआईबी बिजेंद्र सिंह

Pawan Singh kidnap : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. भोजपुरी एक्टर बीआईबी बिजेंद्र ने यह खुलासा किया है. उन्होंने की एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा, 'पवन सिंह का मानसिक रूप से 'अपहरण' कर लिया गया है, जिसकी वजह से वह अपने परिवार से दूर हो गए है. यहां तक कि वह अपने चाचा से भी मिल नहीं पाते है. 

बीआईबी बिजेंद्र का दावा

बीआईबी बिजेंद्र ने इंटरव्यू में आगे कहा कि पवन सिंह के साथ रहने वाले लोग उनको उनके (Pawan Singh) घर भी अकेले नहीं जाने देते हैं. भोजपुरी एक्टर का कहना है कि पवन सिंह बहुत ही अच्छे हैं, लेकिन उनके साथ रहने वाले मौजूदा वक्त में जितने भी लोग हैं वह नहीं चाहते हैं कि पवन सिंह किसी से मिले-जुले.

ये भी पढ़ें :Bhojpuri News Song : 'बैठ जा मेरी बोलेरो में...' रितेश के इस गाने ने हंगामा कर दिया!

पवन सिंह को कई लोगों ने 'कैप्टर' किया

भोजपुरी कलाकार बीआईबी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पवन सिंह आज कई लोगों के जीजा बने हुए हैं. वह लोग उनको कैप्चर करके रखे हुए हैं. बिजेंद्र सिंह का कहना है कि पवन सिंह बहुत ही संस्कारी हैं, लेकिन उनके टीम के लोग हमेशा उनके आसपास कई लड़कियों को रखे रहते हैं ताकि पवन सिंह इधर उधर ना जा सके. बीआईबी ने कहा कि पवन सिंह पहले कोई भी नशा नहीं करते थे, पवन सिंह पहले बहुत हंसते रहते थे, लेकिन आज आप देखिए पवन सिंह के चेहरे पर से हंसी गायक दिखाई देती है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? 

ये भी पढ़ें :खेसारी लाल यादव का नया गाना 'जीजा जी से सीख ला' ने यूट्यूब पर मचाया बवाल!

पवन सिंह को बचा लीजिए

उन्होंने उनके चाचा और परिवार से गुहार लगाते हुए कहा कि पवन सिंह को बचा लीजिए नहीं, तो पवन सिंह के बारे में आगे चलकर बहुत ही बुरी न्यूज़ सामने आएगी. भोजपुरी एक्टर ने कहा कि जो हालात इस वक्त पवन सिंह की है उसे देखकर लगता है कि पवन सिंह की हालत सुशांत सिंह राजपूत जैसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी सिनेमा की पढ़िए ये 5 खबरें, ट्रेंडिंग स्टार से लेकर पावर स्टार तक की जानकारी

Trending news