Bhojpuri Song: खुशी राज कल्लू से बोलीं- 'गवना करवलs ऐ राजा जी', Video
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1844658

Bhojpuri Song: खुशी राज कल्लू से बोलीं- 'गवना करवलs ऐ राजा जी', Video

Bhojpuri Song: 'गवना करवलs ऐ राजा जी' (Gawna Karwala Ae Raja Ji) का यूट्यूब पर 28 अगस्त, 2023 को अपोलड किया गया है. अबतक इस (Gawna Karwala Ae Raja Ji) भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर 207,926 देखा जा चुका है. इस गाने (Gawna Karwala Ae Raja Ji) को भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Gawna Karwala Ae Raja Ji) और भोजपुरी सिनेमा जगत की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने गाया है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) एक फिर अपने गानों को लेकर सुर्खिओं में आ गए हैं. कल्लू (Arvind Akela Kallu) के गाने (Gawna Karwala Ae Raja Ji) ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उसी धमक सुनाई देने लगी है. भोजपुरिया दर्शक इस गाने को इतना प्यार दे रहे हैं कि लोगों के जुबान पर ये गाना आ गया है. गाने (Gawna Karwala Ae Raja Ji) का बोल बहुत ही प्यारा है. इस ऑर्टिकल में आइए अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और शिल्पी राज के गाने के बारे में सबकुछ.

 

'गवना करवलs ऐ राजा जी' (Gawna Karwala Ae Raja Ji) का यूट्यूब पर 28 अगस्त, 2023 को अपोलड किया गया है. अबतक इस (Gawna Karwala Ae Raja Ji) भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर 207,926 देखा जा चुका है. इस गाने (Gawna Karwala Ae Raja Ji) को भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और भोजपुरी सिनेमा जगत की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने (Gawna Karwala Ae Raja Ji) में कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी राज ने काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है.

ये भी पढ़ें: Neelkamal Song: 'मिला दs जान से'...नीलकमल के इस दर्दभरे गाने ने आशिकों को रुला दिया!

इस भोजपुरी गाने (Gawna Karwala Ae Raja Ji) को कल्लू (Arvind Akela Kallu) म्यूजिक वर्ल्ड पर अपोलड किया है. गाने के बारे में लिखा गया है कि गूंजेगा अब हर (Gawna Karwala Ae Raja Ji) जगह यही! क्या आसमान और जमीं, होगा साथ कल्लू (Arvind Akela Kallu) भईया का तो खूब महफ़िल जमीं! खैर, बात करते हैं कि 'गवना करवलs ऐ राजा जी' (Gawna Karwala Ae Raja Ji) गाने के लिरिक्स किसने लिखा है. गाने के लिरिक्स प्रभु विष्णुपुरी (Prabhu Vishnupuri) ने लिखे है. जबकि संगीत अर्या शर्मा ने दिया है. 

 

Trending news