Brijesh Tripathi Death: नहीं रहे भोजपुरी के दिग्गज एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी, हार्ट अटैक से निधन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2016710

Brijesh Tripathi Death: नहीं रहे भोजपुरी के दिग्गज एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी, हार्ट अटैक से निधन

Brijesh Tripathi Death: भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज एक्टर बृजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है. 

 

भोजपुरी एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन (File Photo)

Brijesh Tripathi Death: भोजपुरी अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi Death) का निधन हो गया है. मुंबई में रविवार की रात दिल का दौरा पड़ा और जब अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें (Brijesh Tripathi Death) मृत घोषित कर दिया. उनका (Brijesh Tripathi Death) परिवार मुंबई में रहता है और सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह 46 वर्षों से अधिक समय से फिल्म उद्योग में हैं. उन्होंने 1979 में फिल्म सैंया तोहारे कारन से डेब्यू किया था.

ब्रिजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi Death) की पहली हिंदी फिल्म 1980 में टैक्सी चोर थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वह (Brijesh Tripathi) बॉलीवुड का हिस्सा थे. वह कई टीवी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह हमार बॉडीगार्ड शिवा, ड्राइवर राजा, पिया चंदानी, राम कृष्ण बजरंगी और जनता दरबार सहित अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. ब्रिजेश त्रिपाठी ने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, रवि किशन, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना सहित अन्य लोगों के साथ काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Cinema: निधि झा और यश कुमार अपने नए घर में हुए शिफ्ट, शेयर की तस्वीरें

बात करें भोजपुरी फिल्मों में उनके (Brijesh Tripathi)  काम की तो उन्होंने मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत कई लोगों के साथ काम किया था. उनके (Brijesh Tripathi) अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें:प्‍यार में मिला 'धोखा' तो अक्षरा सिंह ने बांध लिए 'घुंघरू', बताई प्रेमी की सच्चाई

Trending news