बिहार के जमुई स्टेशन पर तैनात जीआरपी महिला पुलिसकर्मी कांस्टेबल के द्वारा एक महिला यात्री और उसके बच्चे को बचाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
Trending Photos
जमुईः बिहार के जमुई स्टेशन पर तैनात जीआरपी महिला पुलिसकर्मी कांस्टेबल के द्वारा एक महिला यात्री और उसके बच्चे को बचाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कांस्टेबल किस तरह से खुद को गिरते हुए ट्रेन के नीचे जाने से महिला यात्री और उसके बच्चे को बचाने के लिए जद्दोजहद करती हुई खुद गिर गई और समहलती हुई महिला यात्री और बच्चे की जान बचा रही है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है.
इसको देखकर वहां खड़े यात्रियों ने महिला कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ की. कहने लगे कॉन्स्टेबल हो तो ऐसा जो की खुद की अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला यात्री और उसके बच्चे की जान को बचाई है. दरअसल यह मामला जमुई रेलवे स्टेशन का है. जहां टाटा से आ रही टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए एक महिला यात्री अपने बच्चे के साथ आई थी. इन दिनों ट्रेन में श्रावणी मेले को लेकर काफी भीड़ थी.
वहीं महिला एक हाथ से ट्रेन और एक हाथ से बच्चे को पकड़े ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. जिसको देख महिला कॉन्स्टेबल सुमन वर्मा महिला यात्री की मनसा को भांप ली थी. वहां भीड़ के कारण महिला ट्रेन में नहीं चढ़ पा रही थी. तब महिला कांस्टेबल चलती ट्रेन में महिला का हाथ पकड़कर सहारा देते हुए छोड़ देने की बात कर रही थी. इतनी देर में ही ट्रेन की गति तेज हो गई और महिला यात्री अपने बच्चे के साथ गिरने लगी. वहीं महिला कांस्टेबल उसको बचाते हुए खुद भी गिर गई और महिला यात्री और बच्चे को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया.
महिला कांस्टेबल की हिम्मत और साहस को देखकर लोग काफी सराहना कर रहे हैं. महिला कांस्टेबल सुमन वर्मा ने बताया कि टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस में काफी भीड़ थी और उसमें एक महिला यात्री चढ़ना चाह रही थी. जिसके पास बच्चा भी था. हम उसको बार-बार कह रहे थे कि आप दूसरी ट्रेन से चले जाइएगा, इसको छोड़ दीजिए. लेकिन महिला नहीं मानी. ना तो महिला ट्रेन छोड़ रही थी और ना ही बच्चा. इस दौरान ट्रेन की गति तेज हो गए और वह गिर गई. उसको बचाने के दौरान हम भी गिरे. लेकिन, उस महिला और बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. इस मामले पर रेल पीपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि महिला कांस्टेबल को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा कराई जाएगी.
इनपुट- अभिषेक निराला