Live Darshan Deoghar Temple: कांवड़ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, देवघर के लिए चलाईं 4 स्पेशल ट्रेनें
Advertisement

Live Darshan Deoghar Temple: कांवड़ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, देवघर के लिए चलाईं 4 स्पेशल ट्रेनें

Shravani Mela 2023 Live Update: बाबा बैद्यनाथ के धाम देवघर भी लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं. कांवड़ियों की सुविधा के लिए सरकारें पूरा प्रबंध कर रही हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने भी देवघर जाने वाले कांवड़ियों को सुविधा देने के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. 

बाबा बैद्यनाथ
LIVE Blog

Live Darshan Deoghar Temple: सावन का पतित-पावन महीना चल रहा है. हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व होता है. यह देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना जाता है. मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए ये महीना अति उत्तम है. सावन में देशभर के शिवालयों को सजा दिया गया है. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. देशभर में कांवड़ यात्रा भी निकाली जा रही है. बाबा बैद्यनाथ के धाम देवघर भी लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं. कांवड़ियों की सुविधा के लिए सरकारें पूरा प्रबंध कर रही हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने भी देवघर जाने वाले कांवड़ियों को सुविधा देने के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. 

 

19 July 2023
09:16 AM

Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: सप्ताह में 5 दिन समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से  30 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे दलसिंहसराय, 15.18 बजे बछवारा, 15.45 बजे बरौनी, 16.20 बजे बेगुसराय, 16.40 बजे साहिबपुर कमाल, 17.00 बजे सब्दलपुर, 17.30 बजे मुंगेर,  18.49 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 19.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 

09:16 AM

Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: सप्ताह में 5 दिन समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से  30 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे दलसिंहसराय, 15.18 बजे बछवारा, 15.45 बजे बरौनी, 16.20 बजे बेगुसराय, 16.40 बजे साहिबपुर कमाल, 17.00 बजे सब्दलपुर, 17.30 बजे मुंगेर,  18.49 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 19.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 

09:08 AM

Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाईं

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या और सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो जोड़ी यानी 4 श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा समस्तीपुर से भागलपुर और दानापुर से जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार व मंगलवार को दानापुर से 7:20 बजे खुलकर 12:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार व मंगलवार को जसीडीह से 14:30 बजे खुलकर 21 बजे दानापुर पहुंचेगी.

Trending news