Lakhisarai Crime: बिहार की लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
लखीसराय: Lakhisarai Crime: बिहार की लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी कर जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को दो सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
अपराधी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार सोनू सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर जबकि उसके सहयोगी अवनीश और अजीत मेदनी चौकी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Tomato Farming: टमाटर की इस किस्म से होगी बंपर पैदावार, किसान महज 45 दिन में कमा सकते हैं लाखों रुपये!
दोनों अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्ज
इस मामले में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनू पर सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी थाना में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, डकैती एवं हत्या का एक दर्जन मामले दर्ज हैं. जबकि अवनीश पर मेदनी चौकी थाना में तीन मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: लखीसराय में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अपने घर के बाहर बैठा था पीड़ित
छापेमारी कर किया गया अपराधियों को गिरफ्तार
एसपी पंकज कुमार ने आगे बताया कि मेदनी चौकी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की सोनू अपने सहयोगियों के साथ मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छुपा हुआ है. इसी सूचना पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में कई थानों के थानाध्यक्ष और डीआईओ की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस दौरान कुछ अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इनपुट- राज किशोर मधुकर