1 बजकर 13 मिनट पर ज्वेलरी शॉप में घुसे लुटेरे, 35 लाख रुपए की डकैती कर फरार, CCTV में वारदात कैद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2482548

1 बजकर 13 मिनट पर ज्वेलरी शॉप में घुसे लुटेरे, 35 लाख रुपए की डकैती कर फरार, CCTV में वारदात कैद

Begusarai Crime News: बेगूसराय में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट और गोली कांड मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो की संख्या में अपराधी हाथ मे हथियार लेकर दुकान के अंदर लूट कांड को अंजाम दे रहे है.

बेगूसराय में ज्वेलरी दुकान में लूट और गोली कांड

Begusarai Crime: बिहार में बदमाश किस कदर बेलगाम हो गए हैं. इसका सबूत हर दिन खबरें के जरिए सामने आता रहता है. ज्वेलरी शॉप वालों के लिए लुटेरे काल बनकर आ रहे हैं और दुकान से सारा सामान लूटकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय का है. यहां पर कुछ बदमाश दुकान में घुसते हैं और बंदूक की नोंक पर 30 से 35 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. 

इस दौरान जैसे ही इस बात की जानकारी दुकान के अंदर खरीददारी कर रहे ग्राहकों और सेल्समैन को लगती है अचानक से हड़कंप मच जाता है. सभी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. इस में से कुछ जमीन पर बैठ जाते है तो कुछ जान की सलामती के लिए हाथ ऊपर किए दुकान के टेबल के नीचे बैठ जाते है. घटना के वक्त दुकान में कई महिलाएं और दंपत्ति मौके बच्चों के साथ मौजूद थे जो जान बचाने के लिए इधर उधर छिपते हुए नजर आ रहे है.

सीसीटीवी फुटेज मे अपराधियों के आने के खबर के बाद सेल्समैन ग्राहकों को दिखाने के लिए बाहर निकले जेवरात को छुपाने लगते हैं. वहीं, डरी सहमी महिलाएं अपना अपना पर्स जैसे तैसे बचाती हुई देखी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज मे दो की संख्या में अपराधी दिख रहे हैं. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि लुटेरे दुकान में से आभूषण लूट रहे है. सीसीटीवी फुटेज में घटना के वक्त तकरीबन 1 बजकर 13 मिनट हो रहे थे, जब अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Election: कांग्रेस ने चुनावी रण में उतारे अपने रणबांकुरे, देखें लिस्ट

बता दें कि त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग जेवरात की खरीद के लिए पीपी ज्वेलर्स में पहुंचे थे, तभी बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. दुकानदार ने बताया कि  तकरीबन 30 से 35 लाख रुपए के आभूषण की डकैती की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट:  जितेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें:बिहार के इन 4 विधानसभा क्षेत्रों में छुट्टी का ऐलान, जानिए वजह मतदान या कुछ और...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news