Begusarai New: बेगूसराय के कुरहा गांव में रेलवे कटिंग घाट पर नहाने के दौरान 44 वर्षीय विजेंद्र तांती की डूबने से मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा गांव के रेलवे कटिंग घाट पर नहाने के दौरान 44 वर्षीय विजेंद्र तांती की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुरहा निवासी विजेंद्र तांती सुबह स्नान करने के लिए रेलवे कटिंग घाट पर गए थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे.
जानकारी के लिए बता दें कि घरवालों को चिंता हुई, तो वे उन्हें ढूंढने घाट पर पहुंचे. वहां जाकर देखा कि विजेंद्र का कपड़ा घाट के किनारे रखा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि वह नदी में नहाने के दौरान डूब गए होंगे. इसके बाद स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नदी में उनकी खोज शुरू की गई. काफी मेहनत के बाद गोताखोरों ने विजेंद्र का शव नदी से बाहर निकाला.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना से विजेंद्र के परिवार में गहरा सदमा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में भी शोक का माहौल है.
साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़िए- घर में बेटी न हो तो करें तुलसी-शालिग्राम विवाह, मिलेगा विशेष पुण्य