Lok Sabha Election 2024 Date: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान कब, यहां जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2160199

Lok Sabha Election 2024 Date: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान कब, यहां जानें डिटेल

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका मतदान होंगे.

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान कब

पटना: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में होने वाली ये लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर मतगणना के बाद 4 जून को खत्म होगी. बिहार में भी सभी सातों चरण में चुनाव कराए कराए जाने वाले हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. दूसरे चरण में बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराई जाएगी.

किशनगंज लोकसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव की प्रक्रिया होगी. इसके अलावा दूसरे चरण में  कटिहार लोकसभा सीट पर भी चुनाव होगा. इस चरण में पूर्णिया में भी वोटिंग होगी. इसके साथ भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर भी दूसरे चरण में चुनाव और मतदान होगा. इस चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे.

लोकसभा सीट          चरण                  तारीख  

किशनगंज             दूसरा चरण          26 अप्रैल

कटिहार                दूसरा चरण         26 अप्रैल

पूर्णिया                  दूसरा चरण         26 अप्रैल

भागलपुर              दूसरा चरण         26 अप्रैल

बांका                  दूसरा चरण          26 अप्रैल

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार यानी 16 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से आम चुनाव सात चरणों में होंगे. बिहार में सात चरण में मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Schedule: बिहार में छठे चरण में इन सीटों पर वोटिंग, जानें कौन-कौन सीट शामिल

Trending news