Bihar News: फल बेचने वाले की बेटी का BSF में हुआ चयन, ट्रेनिंग से गांव लौटने पर हुआ गाजे-बाजे के साथ स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2471570

Bihar News: फल बेचने वाले की बेटी का BSF में हुआ चयन, ट्रेनिंग से गांव लौटने पर हुआ गाजे-बाजे के साथ स्वागत

Bihar Success Story: बांका के एक फल विक्रेता की बेटी रिचा कुमारी का पहले प्रयास में बीएसएफ में चयनित हो जाने के बाद जब वह 1 साल की ट्रेनिंग लेकर अपने घर लौटी. घर लौटने के दौरान मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया और बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया.

Bihar News: फल बेचने वाले की बेटी का BSF में हुआ चयन, ट्रेनिंग से गांव लौटने पर हुआ गाजे-बाजे के साथ स्वागत

बांकाः Banka Success Story: बिहार के बांका जिला के अमरपुर शहर के वार्ड संख्या 8 निवासी रिचा कुमारी 1 साल पूर्व पहले ही प्रयास में बीएसएफ में चयनित हो गई. 12 महीने बाद जब घर आई तो पिता आँखे नम हो गई. मोहल्ला वासी ने रिचा कुमारी का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

आपको बता दें कि बांका जिला के अमरपुर शहर के वार्ड संख्या आठ निवासी श्रवण शाह एक फल विक्रेता की बेटी का पहले प्रयास में बीएसएफ में चयनित हो जाने के बाद जब वह 1 साल की ट्रेनिंग लेकर अपने घर लौटी तो मोहल्ला वासी का उत्साह देखते ही बना. इस मौके पर पूरे मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया और देशभक्ति गीतों से पूरा मोहल्ला गूंज उठा. मोहल्ले का हर इंसान अपने मोहल्ले की बेटी रिचा कुमारी के स्वागत के लिए आतुर हो रहा था कि सबसे पहले होनहार बेटी की अभिवादन कर स्वागत किया जाए. होनहार बेटी की घर वापसी पर मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया.

यह भी पढे़ं- Immunity Boosting Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने वाले इन सुपरफूड को अपनी डाइट में करें शामिल, बदलते मौसम में नहीं पड़ेंगे बीमार

पिता की भर आई आंखें 
पिता श्रवण शाह ने बताया कि बड़ी बेटी रिया कुमारी का चयन बीएसएफ में हुआ. रिया तीन भाई बहन है दो छोटे भाई पीयूष और आयुष है, जो अंडर मैट्रिक की पढ़ाई कर रहे हैं. भाई बहनों में सबसे बड़ी है और अपने हुनर से 1 साल पहले ही प्रयास में बीएसएफ में सिलेक्शन हुआ था. मगर जब ट्रेनिंग लेकर अपने मोहल्ले में वापस लौटी तो घर और मोहल्ले के लोगों ने अपने मोहल्ले की बेटी पर फक्र जताते हुए बैंड बाजा के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया. जब बेटी घर लौटी तो पिता श्रवण साह अपनी बेटी देख कर भाव विभोर हो गए.

इनपुट- बीरेंद्र कुमार 

यह भी पढे़ं- Muzaffarpur: पार्टी करने के बहाने घर से युवक को बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news