शहबाज़ शरीफ़ ने क्यों कहा कि इमरान पाकिस्तान को करना चाहते हैं बर्बाद ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1436253

शहबाज़ शरीफ़ ने क्यों कहा कि इमरान पाकिस्तान को करना चाहते हैं बर्बाद ?

PM Shahbaz Sharif Attack On Imran Khan: पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पीएम इमरान ख़ान पर निशाना साधा है. शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान पर मुल्क को बर्बाद करने  का इल्ज़ाम लगाया.

शहबाज़ शरीफ़ ने क्यों कहा कि इमरान पाकिस्तान को करना चाहते हैं बर्बाद ?

PM Shahbaz Sharif Attack On Imran Khan: जब से शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी संभाली है तब से ही इमरान ख़ान उनके निशाने पर रहते हैं. अब शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान पर मुल्क की बर्बादी की इबारत लिखने का इल्ज़ाम लगाया. शहबाज़ शरीफ़ ने लॉन्ग मार्च के ज़रिए इमरान ख़ान पर मुल्क को बर्बाद करने की कोशिश का इल्ज़ाम लगाया है. शहबाज़ शरीफ़ ने अपने भाई और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ के साथ बातचीत के बाद गुरुवार को लंदन में मीडिया से बात की. शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, हार उनका नसीब है जो लॉन्ग मार्च कर रहे हैं. 

'पाकिस्तान बहुत मुश्किल में है'
मीडिया से बातचीत के दौरान नवाज़ शरीफ़ ने कहा, आइए पाकिस्तान की बेहतरी के लिए दुआ करें. मुल्क के हालात ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान को सही रास्ते पर लाने के लिए हम सबको मिलकर अल्लाह से दुआ करना चाहिए ताकि मुल्क तरक़्क़ी करें और देश में अमन रहे, क्योंकि पाकिस्तान बहुत मुश्किल में है, हमने पहले कभी भीड़ के हुक्म को नहीं माना और आगे भी ऐसा ही करेंगे. पीटीआई के लॉन्ग मार्च पर निशाना साधते हुए मरियम नवाज़ ने कहा कि चल रहे आंदोलन से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. नवाज़ शरीफ़ और पीएम दोनों ने मिलकर अगले आर्मी चीफ़ की नियुक्ति के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए.

लंदन दौरे पर शहबाज़ शरीफ़
दो दौर के दौरे में डिफेंस मिनिस्टर ख़्वाजा आसिफ़ और पंजाब पीएमएल-एन के लीडर मलिक मोहम्मद अहमद ख़ान ने भी हिस्सा लिया. ज़राए से मिली ख़बरों के मुताबिक़ पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ ने पीटीआई के दबाव में नहीं आने और जल्द चुनाव की उनकी मांग को न मानने की बात कही. नवाज़ ने शहबाज़ से कहा कि वो पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने के लिए अपनी कोशिश जारी रखें और किसी भी तरह के दबाव के आगे न झुकें. दोनों भाइयों ने संकल्प लिया कि इलेक्शन वक़्त पर होंगे और इस्लामाबाद में इमरान ख़ान के मार्च से क़ानूनी तौर पर निपटा जाएगा.  बता दें कि अप्रैल में शहबाज़ शरीफ़ के पीएम बनने के बाद से लंदन का उनका यह तीसरा दौरा है. शहबाज़  शरीफ़ के जुमे को पाकिस्तान वापस जाने की उम्मीद है.

Watch LIve TV

Trending news