Pppe Benedict XVI dies: वेटिकन ने कहा है पोप का पार्थिव शरीर सोमवार से सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा जाएगा, जहां श्रद्धालु उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
Trending Photos
वेटिकन सिटीः पूर्व पोप बेनेडिक्ट (Pppe Benedict XVI dies) ने शनिवार को 95 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. वह 2013 में पद छोड़ने वाले पिछले 600 वर्षों के इतिहास में पहले पोप थे. वह वेटिकन में मैटर एक्लेसिया मठ में अपने इस्तीफे के बाद से रह रहे थे, वहीं पर उनकी मौत हुई है. एक प्रवक्ता कहा, “दुख के साथ मैं सूचित करता हूं कि पोप एमेरिटस, बेनेडिक्ट सोलहवें का आज सुबह 9ः34 बजे वेटिकन में मैटर एक्लेसिया मोनेस्ट्री में निधन हो गया. आगे की जानकारी जितनी जल्दी हो सके प्रदान की जाएगी. वेटिकन ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर सोमवार से सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा जाएगा.
पोप बेनेडिक्ट ने 11 फरवरी, 2013 को दुनिया को उस वक्त हैरान कर दिया था, जब उन्होंने घोषणा की कि अब उनके पास कैथोलिक चर्च को चलाने की ताकत नहीं है और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस नाटकीय निर्णय ने पोप फ्रांसिस को उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुने जाने का मार्ग प्रशस्त किया था.
पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट समाज को अपनी सेवा को लेकर याद रखे जाएंगेः प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें के निधन पर शनिवार को अफ़सोस जताते हुए कहा कि वह समाज को अपनी सेवा के लिए याद रखे जाएंगे. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें के निधन से दुखी हूं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और प्रभु यीशु की शिक्षाओं के लिए समर्पित कर दिया. वह समाज को अपनी सेवा के लिए याद रखे जाएंगे. मेरी संवेदना दुनियाभर के उन लाखों लोगों के साथ है जो उनके निधन से शोकाकुल हैं."
Zee Salaam