आधिकारिक तौर पर कर्मचारी को काफी राहत मिली हुई है लेकिन कुछ कंपनियां कर्मचारियों का खून चूसने में लगी रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका खमियाजा कर्मचारी को जान देकर भुगतना पड़ा.
Trending Photos
Thailand: थाईलैंड में डेस्क पर काम करने के दौरान एक कर्मचारी की मौत के बाद श्रम मंत्रालय एक न्यूज चैनल की जांच कर रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक बैंकॉक में थाई न्यूज नेटवर्क (टीएनएन) में काम करने वाले 44 वर्षीय शख्स को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा, जिससे वह अपने डेस्क पर गिर गए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि मरने वाले शख्स श्रीसावत प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे और कथित तौर पर उन पर काम का भारी बोझ था. वह शुगर और हाई ब्लडप्रेशर समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे.
श्रीसावत की मौत के बारे में एक फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि अब उसे हटा दिया गया है. पोस्ट में बताया गया कि शख्स लगातार ओवरटाइम काम करता था हफ्ते के सातों दिन दफ्तर काम करने आता था. फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि संस्थान में उनकी जगह लेने वाला कोई नहीं था और उन्हें हाल ही में दफ्तर के ज़रिए बीमारी की छुट्टी से वापस बुला लिया गया था.
जानिए कौन हैं मरियम दुर्रानी, तालिबान के गढ़ कंधार में महिलाओं के लिए खोला जिम
स्थानीय मीडिया के मुताबिक फेसबुक पोस्ट पर यूजर्स ने हज़ारों कमेंट्स किए. जिसमें उन्होंने अत्यधिक काम करने और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
श्रीसावत की मौत के बाद, थाई श्रम मंत्री ने इसकी जांच का आदेश दिया कि ज्यादा काम करना दिल के दौरे की संभावित वजह हो सकती है. थाईलैंड के श्रम कानून कर्मचारियों को हफ्ते में 48 घंटे काम करने की अनुमति देते हैं. अगर कोई कर्मचारी ओवरटाइम काम करने का फैसला लेता है, तो कानून कहता है कि यह हफ्ते में 36 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए.
अगर जांच में टीएनएन जिम्मेदार पाया जाता है तो मृतक कर्मचारी का परिवार 10 साल तक मुआवजे के तौर पर मासिक वेतन का 70 फीसदी पाने का हकदार होगा. इसके अलावा देश की सामाजिक सुरक्षा संस्था भी पेंशन देगी. इसके अलावा TNN को मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए तकरीबन सवा लाख रुपये देने होंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV