Donald Trump and Prince Salman Phone Call: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. यह बातचीत एक अहम मुद्दे को लेकर है.
Trending Photos
Donald Trump and Prince Salman Phone Call: सऊदी के क्राउन प्रिंस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन कॉल पर बातचीत हुई है. ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह पहली किसी विदेशी लीडर से बातचीत है.
सऊदी प्रेस एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि सऊदी अरब अगले चार सालों में अमेरिका में अपने व्यापार और इनवेस्टमेंट को कम से कम 600 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का इरादा रखता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार देर रात फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को राज्य की योजना के बारे में जानकारी दी है.
एसपीए ने क्राउन प्रिंस के हवाले से कहा कि किंगडम ट्रंप के अमेरिका में आर्थिक सुधार लाने में हिस्सेदारी लेना चाहता है. रिपोर्ट में इनवेस्टमेंट की डिटेल नहीं दी गई है. दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अलावा मिडिल ईस्ट में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपने देशों के बीच सहयोग के तरीकों पर भी बातचीत की है.
ट्रम्प ने सोमवार को पदभार संभाला है और कहा कि वह अमेरिका की इज्जत को बहाल करेंगे और इसकी आर्थिक शक्ति को दोबारा हासिल करेंगे. ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सऊदी अरब की पहली विदेश यात्रा की थी और दोनों देशों ने लगभग 400 अरब डॉलर के कई निवेश समझौतों पर दस्तखत किए थे.
क्राउन प्रिंस ने 2018 में कहा था कि "हथियारों का कुछ हिस्सा सऊदी अरब में निर्मित किया जाएगा, इसलिए इससे अमेरिका और सऊदी अरब में नौकरियां पैदा होंगी, अच्छा व्यापार होगा, दोनों देशों के लिए अच्छे फायदे होंगे और इससे इकॉनोमी में मदद मिलेगी.
पदभार संभालने पर किंग और प्रिंस ने बधाई दी थी. ट्रम्प ने बधाई देने के लिए राजा और युवराज को धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने उनके साथ मिलकर काम करने की अपनी इच्छा पर बल दिया. 2017 में सऊदी अरब में ट्रंप आखिरी बार आए थे. इस दौरान उनका काफी स्वागत किया गया था. उन्होंने रियाद में राजा और क्राउन प्रिंस के साथ कई प्रोग्राम में हिस्सा लिया था.